Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » बीजेपी की जन विश्वास यात्रा पहुंची इटावा,कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत  

बीजेपी की जन विश्वास यात्रा पहुंची इटावा,कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत  

इटावा। शहर में आज उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पहुंचे, जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के हर बूथ पर कमल खिलेगा और प्रचंड बहुमत से प्रदेश में भाजपा पार्टी की सरकार बनेगी। जो कार्य हमारी पार्टी कर रही है और भी कार्य प्रदेश सरकार डबल इंजन की सरकार बनकर उन कार्यों को अधिक तेजी से बढ़ाएंगी। हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश को विकास कार्य पर हम पटरी पर लेकर आए हैं और पहले प्रदेश बिल्कुल मरणासन्न अवस्था में था और इसे हमारी पार्टी और हम सब ने मिलकर पटरी पर लाने का काम किया है। इत्र के मशहूर कारोबारी पीयूष जैन के घर पर छापों के मामले पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि इस पर हमें कोई टिप्पणी नहीं करनी है। जो एजेंसी इस जांच में लगी है, वह अपने तरीके से अपना काम कर रही हैं। स्वतंत्र रूप से इन एजेंसियों के कार्य से हमारी सरकार और हमारी बीजेपी पार्टी का कोई सरोकार नहीं है। प्रदेश के हर बूथ पर कमल खिलाना और प्रचंड रूप से हमारी बीजेपी की सरकार इस बार भी बने, इसके लिए रैलियां, यात्राएं नई.नई परियोजनाओं की आधारशिला रखना और उद्घाटन करने पर काफ़ी ध्यान दिया है।