Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विपक्षी दलों ने वोट बैंक के रूप में किया पिछड़ों का इस्तेमाल : एसपी सिंह बघेल

विपक्षी दलों ने वोट बैंक के रूप में किया पिछड़ों का इस्तेमाल : एसपी सिंह बघेल

300 पार के लक्ष्य के साथ भाजपा को पुन विजयी बनाने का दिलाया सामूहिक संकल्प
सिकन्दराराऊ साईं आनंद वल्लभ इंटर कॉलेज परिसर में जिला सामाजिक पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ,राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार चौधरी उदय भान, जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, हरिशंकर माहौर , विधायक वीरेंद्र राणा, पूर्व विधायक यशपाल चौहान , सुरेश प्रताप गांधी पूर्व विधायक, राजवीर सिंह राजू भैया सांसद एटा, चौधरी देवेंद्र सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा भरत कुमार राजपूत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सम्मेलन में आज सोई आनंद वल्लभ इंटर कालेज, सिकंदराराऊ में आयोजित जिला समाजिक पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित किया। प्रो. बघेल ने आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 300 पार के लक्ष्य के साथ पुनः विजयी बनाने का सामूहिक संकल्प दिलाया।मुख्य अतिथि ने कहा कि जब पिछड़ा वर्ग आगे बढ़ेगा तभी देश आगे बढ़ेगा। विपक्षी दलों ने पिछड़ों का इस्तेमाल वोट बैंक के रूप में किया है। भाजपा ने पिछड़ों को सत्ता में भागीदारी दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार पिछड़ों को मजबूत करने के संकल्प के साथ काम कर रही है। मोदी सरकार ने 27 प्रतिशत पिछड़ी जाति के आरक्षण का लाभ पूर्ण रूप से पिछड़ी जातियों को दिलाने का काम किया है।विशिष्ट अतिथि चौधरी उदयभान सिंह ने केंद्र और प्रदेश सरकार ने ओबीसी मोर्चा को मजबूत करने के लिए वर्ग सत्ता में भागीदार बनाकर मजबूत किया है। मोदी जी ने पिछड़ा वर्ग को मुख्य धारा में लाने का काम किया है।एटा सांसद राजवीर सिंह राजू ने कहा कि भाजपा सरकारें पिछड़ों को मजबूत करने के संकल्प के साथ काम कर रही है।भाजपा नेता उदय पुंढीर ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है।भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह पुंढीर ने कहा कि मोदी व योगी ने पिछड़ों को मुख़्य धारा से जोड़ने का काम किया है।इस मौके पर मुकेश चौहान, उदय पुंढीर, जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, सुरेंद्र सिंह पुंढीर, जयपाल सिंह चौहान, विपिन वार्ष्णेय, गिरीश मोहन गुप्ता, पंकज गुप्ता, मधु बघेल, आरती त्रिवेदी, मीरा माहेश्वरी, कमलेश शर्मा, सुशीला चौहान, यशोदा वार्ष्णेय, राधा गुप्ता आदि थे।