फिरोजाबाद। किसान आंदोलन से अलग राह पर चलने वाले भारतीय किसान यूनियन भानु ने अब मांग पूरी न होने पर आंदोलन की राह पकड़ ली है। भानु गुट के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश कार्यालय पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। कुछ माह पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और कृषि मंत्री भाकियू के आंदोलन में पहुंचे थे। जहां मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया था, लेकिन मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया।
कृषि कानून को लेकर अपनी अलग राह बनाने वाले भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलन किया था। तीन अक्टूबर को भाकियू (भानु) गुट के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा और कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही भानु के प्रदेश कार्यालय इमलिया उम्मरगढ़ पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने किसानों के साथ खड़े होने की बात कही थी। तभी भाकियू भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर डिप्टी सीएम और कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंपा था, उन्होंने मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया था। उसके बाद लखनऊ में भी डेरा डाला लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। मंगलवार को नारखी के इमलिया उम्मरगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह अपने पदाधिकारियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर प्रदेश अध्यक्ष के स्वास्थ्य को हानि पहुंचती है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस दौरान प्रेम सिंह, ठाकुर सुनील सिंह, राम प्रताप सिंह, हर्ष ब्रजवासी, केपी सिंह ठैनुआं, उपेन्द्र पाल सिंह, डॉ तरुण शर्मा, शीलू सिकरवार, राजीव कुमार शर्मा, विनय तिवारी, पं. हरिपाल शर्मा, टिकैत ठाकुर, नरेंद्र रावत, प्रवीण चौधरी, गुलशन सेन, होडिल सिंह, पूर्व सैनिक श्याम सिंह, रवेन्द्र पाल सिंह, पंकज सिंह, निकुंज ठाकुर, ब्रज मोहन सिशौदिया, सर्वेश यादव, प्रदीपकान्त, एपी सिंह, कौशलेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।