Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया दहेज प्रथा व घरेलू हिंसा रोकथाम का संदेश

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया दहेज प्रथा व घरेलू हिंसा रोकथाम का संदेश

राघवेंद्र सिंह,कानपुर। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाको एवं कच्ची व मलिन बस्तियों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिला हेल्पलाइन 1090 एवं 112 हेल्पलाइन के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके माध्यम से महिलाओं को हो रही घरेलू हिंसा, दहेज के लिए प्रताड़ित करना व अन्य अपराधो से बचाव के तरीके बताए व समझाएं गए। जिस दौरान पुलिस टीम मे प्र0नि0 रोहित तिवारी, उप0नि0 छत्रपाल सिंह, म0 का0 मनीषा, का.0 नीलू यादव मौजूद रहे। साथ ही नाटक करने वाले 5 लोग महेश, दीपक, आरती, निधि, अलका उपस्थित रहे। जिन्होंने नाटक कर विभिन्न कॉलम के माध्यम से लोगों को जागरूक कर समझाया कि ’सावधान रहें सुरक्षित रहें जरूरत पड़ने पर महिला हेल्पलाइन 1090 व 112 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल जरूर करें।