Monday, April 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » न्यू कानपुर सिटी को मंजूरी : चकेरी, कुलगाँव और रूमा में भी बनेगा टाउनशिप

न्यू कानपुर सिटी को मंजूरी : चकेरी, कुलगाँव और रूमा में भी बनेगा टाउनशिप

राघवेंद्र सिंह,कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक हुई सम्पन्न। नए साल के मौके पर कानपुर में टाउनशिप योजनाओं में लोग हजारों प्लॉट खरीद सकेंगे। मीटिंग में जहां 26 साल बाद न्यू कानपुर सिटी योजना को बसाने को बोर्ड की मंजूरी मिली। वहीं चकेरी, कुलगांव, रूमा, बिनगवां और सिंहपुर में टाउनशिप बसाई जाएगी।चकेरी, कुलगांव और रूमा में 1 हजार एकड़ में टाउनशिप बसाई जाएगी। वहीं बिनगवां में 47 हेक्टेअर और सिंहपुर में 54 हेक्टेअर में निजी टाउनशिप डेवलप की जाएगी। वर्ष-2031 तक के लिए बने मास्टर प्लान के ड्राफ्ट पर सहमति बन गई है। मार्च तक इस पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। न्यू कानपुर सिटी योजना के लिए सिंहपुर से मैनावती रोड और कल्याणपुर से सिंहपुर के बीच योजना का पहले चरण का काम शुरू होगा। पहले सेक्टर को बसाने के लिए केडीए को 73 जमीन की जरूरत है। इसमें 15 हेक्टेयर जमीन 3 गांवों गंगपुर चकबंदा, सिंहपुर कछार और संभलपुर गांव की जमीन खरीदी जाएगी। योजना के तहत शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, हॉस्पिटल, पार्क समेत अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। पहले सेक्टर में 58 हेक्टेयर और दूसरे सेक्टर में 26 हेक्टेयर जमीन शामिल है। भूखंड के प्रयोग में अब केडीए ने बदलाव किया है। बोर्ड ने फैसला लिया है कि अब नई आवासीय योजना में एक ही भूखंड पर दुकान और मकान बना सकेंगे। केडीए के सर्वे में ऐसे में 22 हजार लोग चिन्हित किए गए हैं। इनको अब मिक्स प्रॉपर्टी घोषित किया जाएगा। बोर्ड मीटिंग में अध्यक्ष व कमिश्नर डा. राज शेखर, केडीए वीसी अरविंद सिंह, केडीए सचिव श्रत्रोहन वैश्य, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।फूलबाग मल्टीलेवल पार्किंग को ठेकेदार मिल गया है के डी ए ने पार्किंग का ठेका उठाने के लिए 8 बार टेंडर किये है इस बार ठेकेदार का भी चयन हो गया है 52 लाख रुपये में ठेका उठाया गया है पार्किंग में 500 कारे व 500 बाइक को पार्क कर सकेंगे पार्किंग के सुरू होने से फूलबाग और बिरहाना रोड में पार्किंग की समस्या दूर होगी