Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तहसील परिसर में दो दुकानों से हजारों का सामान चोरी

तहसील परिसर में दो दुकानों से हजारों का सामान चोरी

सिकंदराराऊ। बीती रात अज्ञात चोर तहसील परिसर में दो दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान चुरा कर ले गए। घटना की सूचना दुकानदार द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई है। विष्णु कुमार पुत्र नरसिंह पाल निवासी मोहल्ला सराय उम्दा बेगम सिकंदराराऊ में पुलिस को तहरीर देते हुए कहा है कि पीड़ित की दुकान तहसील परिसर में है जहां वह फोटोस्टेट एवं कंप्यूटर कार्य करता है। गत 31 दिसंबर की रात्रि को अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान से लैपटॉप मय डाटा, इनवर्टर ,बैटरी आदि सामान चोरी कर लिया तथा गल्ले में रखे करीब 750 रुपए भी निकाल कर ले गए । वह रोजाना की भांति जब शनिवार की सुबह 9:00 बजे दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान का ताला टूटा पड़ा है और उसमें रखे लैपटॉप, इनवर्टर ,बैटरा आदि सामान तथा गल्ले से रुपए गायब हैं । वहीं दूसरी ओर चोर राधानगर कॉलोनी निवासी सुरेश चंद्र सैनी की तहसील परिसर में स्थित कैंटीन का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान चुरा ले गए।बता दें कि तहसील परिसर में पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं ।यहां तक कि दुकानों तथा कैंटीन के साथ-साथ तहसील स्थित कार्यालयों में से भी महत्वपूर्ण सामान की चोरी हुई गई है। लेकिन आज तक किसी भी चोरी की घटना का स्थानीय पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। यही वजह है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं और वे आए दिन तहसील परिसर में चोरी की घटनाओं को निर्भीक होकर अंजाम देते रहते हैं। इससे दुकानदारों में खासा आक्रोश है। इस संबंध में पीड़ित दुकानदारों द्वारा उप जिलाधिकारी से भी शिकायत की गई है। पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि अधिकारी तहसील परिसर में होने के बावजूद दुकानों में हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के प्रति जरा भी गंभीर नहीं है। यदि पुलिस अब तक हुई घटनाओं में कार्रवाई करती तो चोर आगे से इस तरीके की हिम्मत नहीं जुटा पाते।