Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गाजे-बाजे के साथ निकली साईं पालकी, हुआ भंडारा

गाजे-बाजे के साथ निकली साईं पालकी, हुआ भंडारा

सांई भजनों पर थिरकते हुये चल रहे थे भक्त, भक्तों ने की पुष्पवर्षा
फिरोजाबाद। सुहाग नगरी की राहें शनिवार को सांईमय नजर आयी। हर तरफ सांई बाबा के भजन गूंज रहे थे। सांई पालकी राधाकृष्ण मंदिर से शुरू होकर श्रीसांईनाथ मंदिर पर गाजे-बाजे के साथ पहुंची। भक्तों द्वारा पुष्पवर्षा की गई। भक्त सांई भजनों पर थिरकते हुये चल रहे थे।कान्हा सेवा समिति द्वारा श्रीसांई पालकी एवं भंडारा का एकादशवां आयोजन शनिवार को धूमधाम से किया गया। सांई पालकी से पूर्व सदर बाजार में पूजन एवं हवन का शुभारंभ महापौर नूतन राठौर एवं नीरज राठौर द्वारा किया गया। उसके उपरांत मंदिर परिसर में खाटू श्यामजी की आरती की गई। सांई पालकी श्रीराधाकृष्ण मंदिर से शुरू होकर सदर बाजार, सिनेमा चौराहा, जलेसर रोड, बर्फखाना, शिवाजी मार्ग, सरक्यूलर रोड, हनुमान रोड होते हुये बड़े हनुमान मंदिर एवं श्रीसांईनाथ मंदिर पर गाजे-बाजे के साथ संपन्न हुई। यात्रा मार्ग पर श्रीसांई भक्तों ने पुष्पवर्षा एवं भोग प्रसादी वितरण किया। सभी सांई भक्त सांई भजनों पर झूम रहे थे। श्रीसांई पालकी यात्रा समापन के उपरांत प्रसाद वितरण राजेंद्र विश्राम गृह पर किया गया। इस दौरान समिति अध्यक्ष अजय अग्रवाल श्रेयांश, मीडिया प्रभारी हिमांशु अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक विकास गर्ग, प्रकाश गर्ग, कोषाध्यक्ष गौरव गोयल, हिमांशु अग्रवाल, फारूल अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, अनिल अग्रवाल, अभिषेक गर्ग, गौरव बघेल, अंजली, अमित अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, बृजभाषी बॉबी, उमेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, रवीश गर्ग, नीरज शर्मा, पुनीत गुप्ता, मनीष अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, स्वाति गर्ग, प्रियंका गोयल, मीनाक्षी अग्रवाल, शालिनी गर्ग, श्रुत्रि गर्ग, गोविंद गर्ग, सुबोध अग्रवाल के अलावा पार्षद हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, मोहित अग्रवाल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, विजय शर्मा आदि शामिल रहे।