Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छापे से सपाई डरने वाले नही, कई भाजपा विधायक सपा में होंगे शामिल : प्रो० रामगोपाल यादव

छापे से सपाई डरने वाले नही, कई भाजपा विधायक सपा में होंगे शामिल : प्रो० रामगोपाल यादव

सैफई,इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने सैफई के पास स्थित अनिल गुरु जी के जरियानीम खेड़ा काली माता मंदिर पर पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने काली मंदिर के मुख्य पीठाधीश्वर विख्यात संत अनिल गुरुजी का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया और मंदिर में लगभग 1 घंटे तक पूजा-अर्चना की। अनिल गुरुजी ने प्रोफेसर रामगोपाल यादव को प्रसाद भेंट कर आशीर्वाद दिया। रामगोपाल यादव ने पत्रकारो से बातचीत में कहा कि बीजेपी के कई नेता हमारे संपर्क में हैं लेकिन बीजेपी के कई विधायक चुनाव हारने वाले हैं लिहाजा हम उनको पार्टी में नहीं लेंगे। चुनाव में कुछ जीतने वाले बीजेपी के विधायक भी हमारे संपर्क में हैं हम उनको सपा में लाएंगे। कुछ दिन में हम भी बीजेपी से कई नेताओं को सपा में शामिल कराएंगे। उन्होंने कहा कि सपा नेताओं के यहां छापेमारी से भाजपा की हताशा साफ दिखाई दे रही है भाजपा ने हार स्वीकार कर ली है प्रदेश की जनता ने भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि अभी तो छापे की शुरुआत हुई है। कुछ दिन पहले अखिलेश के पीएस नीटू के यहां भी छापा हुआ था लेकिन कुछ नहीं मिला। अब आज पुष्पराज के यहां हो रहा हैं। कल किसी और समाजवादी पार्टी के नेता या कार्यकर्ता के यहां भी छापा होगा। इसके लिए तैयार रहना होगा। बीजेपी जा रही है तो उसकी भड़ास निकाल रही है जितना छापा पड़ेगा सपा उतनी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की जनता के अंदर इतना गुस्सा है कि समाजवादी पार्टी को सत्ता में आने से कोई रोक नहीं सकता। आने वाले चुनाव में सपा को अभूतपूर्व और ऐतिहासिक विजय मिलेगी। लोग बीजेपी के कार्यकाल को देख लिए अब चुनाव का इंतजार कर रहे हैं।इस अवसर पर यूनाइटेड इंटरनेशनल मानवाधिकार ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष मधु यादव, पी एस यादव शिकोहाबाद, टीपी मामा, एमएलसी अरविंद प्रताप यादव, संतोष यादव सिरसागंज, अनिल दोहरे लखना, अनिल यादव ब्लॉक प्रमुख बहराइच, मदन यादव लखनऊ, शशि यादव, रतन सिंह यादव, गौरव यादव मुलुपुर मौजूद रहे।