Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » साइबर अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है ऊंचाहार क्षेत्र !

साइबर अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है ऊंचाहार क्षेत्र !

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली । क्षेत्र में इस समय साइबर ठगों का मानो एक जाल ही बिछा हुआ है क्षेत्र में हर दिन कोई न कोई ऐसी साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाएं होती हैं जिनमें लोग पढ़े लिखे और समझदार होने के बावजूद अज्ञात साइबर ठगों के झांसे में आ जाते हैं और किसी ना किसी तरीके से ठगी का शिकार होते हैं। अभी पिछले दिनों ही ऊंचाहार क्षेत्र के एनटीपीसी आवासीय परिसर में एक कर्मचारी के खाते से 12 घंटे के अंदर 8 बार में लगभग कुल 21 लाख रुपए साइबर ठगों द्वारा उनके खाते से किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए गए थे जिसके बारे में कर्मचारी द्वारा कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। उसके बाद भी क्षेत्र में साइबर अपराधियों द्वारा क्षेत्र के एक व्यक्ति से साइबर ठगी करने की कोशिश की गई परंतु वह पहले ही सतर्क हो गया और ठगी का शिकार होने से बच गया। फिर भी ठगी करने वाले के खिलाफ उसने ट्विटर पर संबंधित विभाग को शिकायत भी की।
बताते चलें कि आज फिर ऊंचाहार नगर के बस स्टॉप निवासी एक शख्स के खाते से साइबर ठगों ने 4489 रुपए पार कर दिए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।बस स्टॉप निवासी सतीश चंद्र जायसवाल ने बताया कि रविवार की दोपहर उसके मोबाइल फोन पर फोन पे संचालित करने के लिए एक शख्स का फोन आया और उसने फोन पर एटीएम कार्ड स्कैन करने को कहा। पीड़ित द्वारा एटीएम कार्ड स्कैन करते ही दो बार मे उसके खाते से 4489 रूपये कट गए। मैसेज आते ही उपभोक्ता के होश उड़ गए। जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात ठगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।