Monday, May 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गरीबों को बांटे कम्बल

गरीबों को बांटे कम्बल

फिरोजाबाद। स्व. कैलाश चंद गुप्ता की स्मृति में भारतीय लोक कल्याण समिति ने गरीब, असहाय लोगों को फिरोजाबाद क्लब के नीचे कम्बल वितरण किये।कार्यक्रम के शुभारम्भ मुख्य अतिथि एसडीएम सदर मनोज सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान लगभग 130 लोगों को अतिथियों द्वारा कम्बल प्रदान किये गये। साथ ही ब्रांड एम्बेसडर कल्पना राजोरिया प्रबंधक महासचिव सुनील दत्त गुप्ता, एसडीएम सदर मनोज सिंह व गौरव अग्रवाल ने सभी लोगों को मतदाता जागरूक अभियान के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस दौरान सुनील दत्त गुप्ता, अनिल कुमार झा, विकास गुप्ता, हजारी लाल गुप्ता, अंचल गुप्ता, मानसी गुप्ता, मीनू अग्रवाल, सीए कुशल गुप्ता, डा. अमिता चौरसिया, वैभव जौहरी, विनोद चतुर्वेदी, जितेंद्र शर्मा, मोहन गुप्ता, शंकर गुप्ता आदि मौजूद रहे।