ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 110 लोगों की एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना की जांच की गई। जिसमें एसबीआई के शाखा प्रबंधक समेत दस लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 110 लोगों की एंटीजन किट के जरिए कोरोना की जांच की गई। जिसमें नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम व उनकी बेटी समेत दस लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट संक्रमित पाई गई है। सभी संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि 110 लोगों की कोरोना की जांच की गई जिसमें दस लोगों की जांच रिपोर्ट संक्रमित पाई गई है। संक्रमित पाए गए सभी रोगियों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कराई जाएगी।