Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदाताओं को मतदान के लिये किया जागरूक

मतदाताओं को मतदान के लिये किया जागरूक

हाथरस। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत साहब सिंह इंटर कॉलेज दरियापुर में 78 हाथरस विधानसभा बूथ संख्या 60 और 61 के मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसी क्रम में लव-कुश इंटर कॉलेज ततारपुर के प्रधानाचार्य एवं स्टाफ द्वारा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। दौलतराम बारहसैनी इंटर कॉलेज की टीम ने हाथरस विधानसभा-78 के बूथ संख्या 354 के मतदाताओं को विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए आग्रह किया और जागरूक किया। जिसमें प्रधानाचार्य डॉ. रामनिवास दुबे के नेतृत्व में अध्यापक दाऊदयाल सिंह, देशबंधु, पुष्पेन्द्र कुमार हरित, अशोक कुमार, रवि प्रकाश, जितेंद्र सिंह एवं श्रीमती उमा वर्मा आदि उपस्थित थे।  राधेलाल आर्य इंटर कॉलेज ऐंहन में समावेशी सुगम एवं सहगमी निर्वाचन पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। सादाबाद इंटर कॉलेज, सादाबाद की मतदाता जागरूकता टीमों द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत, 79 सादाबाद विधानसभा के भाग संख्या 321, 322, 323, 324 व 325 से सम्बंधित बीएलओ के सहयोग से मौहल्ला मिर्जा पाड़ा, ईदगाह आदि विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा आगामी 20 फरवरी को होने वाले सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 में अपना व अपने परिवार के सभी मतदाताओं का वोट डलवाने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जनता आदर्श इंटर कॉलेज रुहेरी में स्लोगन प्रतियोगिता कराई गई। स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान की अनिवार्यता के विषय में बच्चों को बताया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में कु. मोनिका प्रथम, कु. साक्षी कौशिक द्वितीय तथा कु. गरिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।