हाथरस। सेठ फूलचन्द बागला महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस महोत्सव मनाया गया। महोत्सव में एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. कैडेट एंव स्वयंसेवकों ने कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रतिभाग किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रो. महावीर सिंह छौंकर ने विद्यार्थियों के सम्मुख जनपद हाथरस एवं उत्तर प्रदेश के गौरवशाली इतिहास की जानकारी साझा की एवं उनको भविष्य के लिए शुभकामनायें दी तथा उत्तर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महापुरूषों के बारे में बताया। महाविद्यालय में प्राध्यापकों ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के विकास के विविध आयामों पर परिचर्चा की। प्राध्यापकों में डा. संदीप बंसल, डा. देवदत्त सिंह, डा. साहब सिंह, डा. पी. चौधरी, (प्रभारी एन.सी.सी.), डा. संतोष कुमार (कार्यक्रम अधिकारी एन.एस.एस.), डा. सुशील कुमार यादव, डा. जी. सिंह, अरूण गुप्ता, राजीव अग्रवाल, कुल प्रकाश शर्मा, के.के. शर्मा, ईशांत शर्मा, चन्द्र प्रकाश सिंह, योगेश कुमार, विनय दत्त शर्मा आदि के साथ-साथ विद्यार्थियों में ज्योति माहौर, स्वास्ति सिंह, नेहा, भावना पौरूष, वंशिका दीक्षित, मनीष पौरूष, विष्णु, प्रद्युम्न यादव, अमन कुमार, अभिषेक, सरिता, अनिता, आकांक्षा, कुलदीप, कृष्णपाल सिंह चौधरी आदि उपस्थित थे।