फिरोजाबाद। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। नगर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। प्रमुख स्थानों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। हाईवे पर चार पहिया वाहनों को भी चेक किया।गणतंत्र दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने मंगलवार शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। थाना उत्तर, दक्षिण, रामगढ़, रसूलपुर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट दिखाई दी। पुलिस कोविड गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन पुलिस कराती दिखाई दी। नालबंद चौराहा और सुभाष तिराहा के साथ नगला बरी और जाटवपुरी चौराहा के साथ आसफाबाद चौराहा पर भी पुलिस बल तैनात दिखाई दिया। वाहनों की डिग्गी खुलवा कर चेक किया। संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई। पुलिस की सतर्कता देख वाहन स्वामी अचरज में रहे। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार और आरपीएफ प्रभारी दिनेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन और रेलवे परिसर में चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने यात्रियों के सामान की तलाशी ली। ट्रेनों में यात्रियों को चेक किया। आरक्षण टिकट बुक कराने पहुंचे लोगों को चेक करने के साथ ही पार्किंग स्थल को भी चेक किया।
वॉम स्क्वाइड की टीम ने चलाया अभियान
सीओ सिटी हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में वॉम स्क्वाइड की टीम ने नगर में विभिन्न स्थानो पर अभियान चलाकर चैकिंग की। रोडवेज बस स्टैंड, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, रेलवे स्टेशन के अलावा भीड भाड वाले इलाको में अभियान चलाया। टीम में एसआई रामवीर सिंह, एचसी नरेन्द ्रप्रताप सिंह, कृष्णप्रताप सिंह, रामलखन, दीनदयाल आदि शामिल रहे।