Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधानसभा चुनाव 2022 में तीसरे चरण के लिये प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया जारी

विधानसभा चुनाव 2022 में तीसरे चरण के लिये प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया जारी

बसपा से संजीव काका, सपा से ब्रजमोहन राही व एएसपी के राधाकृष्ण के नामांकन
हाथरस। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जनपद में तीसरे चरण में जहां 20 फरवरी को मतदान आयोजित होगा वही जनपद की 3 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है और प्रत्याशियों द्वारा अपने अपने नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं तथा आज हाथरस सदर विधानसभा सीट से 3 प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने नामांकन दाखिल किए गए हैं। जबकि एक नामांकन सादाबाद विधानसभा क्षेत्र से किया गया है। जबकि आजाद समाज पार्टी के मंडल प्रभारी एवं युवा हिंदूवादी नेता पंकज धवरैय्या द्वारा भी सिकन्द्राराऊ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत आज हाथरस सदर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एवं विजयगढ़ के चेयरमैन संजीव कुमार काका द्वारा आज अपना नामांकन कलेक्ट्रेट पहुंचकर दाखिल किया गया है और बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार काका द्वारा अपना नामांकन दो सेट में दाखिल किया गया है और उनके एक सेट में प्रस्तावक जुगल किशोर कुशवाहा है तो दूसरे सेट में वरिष्ठ बसपा नेता केसी निराला एडवोकेट हैं तथा बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार काका के आज नामांकन दाखिल करने के दौरान बसपा के जिलाध्यक्ष महेश बाबू कुशवाहा, केसी निराला एडवोकेट, एस. जलालुद्दीन, दिनेश देशमुख एडवोकेट, भगवान सिंह, सोबी कुरैशी, डॉ. सतीश, राजकपूर आदि तमाम लोग साथ थे। हाथरस सदर विधानसभा सीट से ही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ब्रजमोहन राही एडवोकेट द्वारा भी आज अपना नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट पहुंचकर तीन सेट में दाखिल किया गया है और सपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राही एडवोकेट के नामांकन पत्रों में एक सेट में प्रस्तावक ज्ञानेंद्र मोहन दीक्षित, दूसरे में लव कुश भारद्वाज तथा तीसरे में जितेन्द्र कुमार हैं। सपा प्रत्याशी बृजमोहन राही एडवोकेट के आज नामांकन करने के दौरान उनके साथ सपा नेता विजय सिंह प्रेमी, लल्लन बाबू एडवोकेट, विशाल शर्मा, राजा वार्ष्णेय, अभिषेक शर्मा, राजकुमार वार्ष्णेय, उमेश पाली, मुकेश सविता, सोनू तोमर, चौधरी जगबीर सिंह, रामेश्वर एडवोकेट, उपवेश कौशिक, शमशेर खान, मुस्तकीम, बॉबी, लीलाधर पिप्पल एडवोकेट आदि तमाम लोग साथ थे।
हाथरस विधानसभा सीट से ही आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के प्रत्याशी राधाकृष्ण दिवाकर द्वारा भी आज अपना नामांकन दाखिल किया गया है और प्रत्याशी राधा कृष्ण दिवाकर द्वारा अपना नामांकन एक सेट में दाखिल किया गया है और उनके 10 प्रस्तावक हैं। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी राधाकृष्ण दिवाकर के नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष बनी सिंह जाटव, मंडल प्रभारी बंटी भैया, प्रकाश चंद गौतम, कमलसिंह वालिया, सुषमा सिंह आदि तमाम लोग साथ थे।
वहीं सादाबाद विधानसभा सीट से लेबर पार्टी सेकूलर के प्रत्याशी अवधेश कुमार द्वारा भी आज अपना एक सेट में नामांकन दाखिल किया गया है और उनके भी 10 प्रस्तावक हैं। विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के साथ ही अभी पर्चा बिक्री भी चल रही है और आज सिकन्द्राराऊ विधानसभा सीट से हिंदूवादी नेता पंकज धवरैय्या एवं आजाद समाज पार्टी के मंडल प्रभारी बंटी भैया द्वारा भी नामांकन पत्र खरीदे गए हैं।