Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आए दिन मुख्यमार्ग रेलवे क्रासिंग पर ट्रक खराब होने से यातायात होता है बाधित

आए दिन मुख्यमार्ग रेलवे क्रासिंग पर ट्रक खराब होने से यातायात होता है बाधित

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। नगर के मुख्य मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के पास ओवरलोड ट्रक हाईवे से सलोन मार्ग पर मोड़ते समय बीच रास्ते में खराब हो जाने से कई घंटो तक आवागमन बाधित रहा। आवागमन बाधित रहने से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों का जाम लगा रहा। जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह एक दिन बात नहीं है आए दिन जब प्रयागराज या लखनऊ राजमार्ग से जब भी कोई बड़ा वाहन नगर के अंदर प्रवेश करता है और नगर की बड़ी रेलवे क्रासिंग से सलोन मार्ग में मुड़ने का प्रयास करता है। तो ओवरलोड और लंबे ट्रक होने की वजह से कई बार आगे पीछे करने पर यह ट्रक इस रोड पर मुड़ पाते हैं।इसी बीच ओवरलोड ट्रक के टायरों के जबरदस्त घर्षण से कुछ ही दिन पहले बनी सड़क अब गढ्ढा युक्त हो चुकी है जिसकी वजह से बीच चौराहे पर ट्रक खराब हो रहे हैं बीच सड़क में विपरीत दिशा में खड़े हुए ट्रक की वजह से अन्य किसी वाहन का निकलना मुश्किल हो जाता है जिसके कारण उन्हें दूसरा मार्ग चुनना पड़ता है । नगर वासियों और राहगीरों कि इस समस्या को प्रशासनिक अधिकारी और नेता भी नजरअंदाज कर रहे हैं। कुछ दिन पहले बनी इस सड़क पर बड़ी रेलवे क्रासिंग पर फिर से गड्ढे हो गए हैं। यह भी कह सकते हैं कि यह चुनावी सड़क ही थी जो कि मात्र कुछ दिन ही टिक सकी।