Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चुनाव पर्यवेक्षण अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में चला वाहन चेकिंग अभियान

चुनाव पर्यवेक्षण अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में चला वाहन चेकिंग अभियान

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली-प्रतापगढ़ सीमा पर सबीसपुर में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव पर्यवेक्षण अधिकारी तथा सी.ओ. की अगुवाई में पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वहां से गुजरने वाली गाड़ियों की तलाशी ली गई और शीशों पर लगी काली फिल्म को उतरवाया गया। विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है,जिसके चलते पुलिस भी अब अलर्ट मोड पर है। गुरुवार को सीओ अशोक कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस ने जिले की सीमा सबीसपुर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वहां से गुजरने वाली गाड़ियों की गहनता से तलाशी ली गई और दर्जनों वीआईपी गाड़ियों में लगी काली फ़िल्म को हटाया गया। वहीं पुलिस के इस अभियान से वहां से गुजरने वाले लोगों के बीच हड़कंप मचा रहा। इसके अलावा चुनावी ब्यौरा रखने वाले अपर आय व्यय पर्यवेक्षक दिनेश कुमार जागीर ने भी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया और स्थानीय अधिकारियों से प्रत्याशी द्वारा चुनाव में खर्च होने वाली धनराशि के बारे जानकारी हासिल करते हुए उनके आय व्यय की समीक्षा की। इस अवसर पर कोतवाल शिवशंकर सिंह के अलावा पुलिस टीम मौजूद रही।