राघवेंद्र सिंह,कानपुर। गोविन्दनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के टिकट पर मैदान में उतरे विधायक सुरेंद्र मैथानी ने जनसंपर्क तेज करने के साथ ही कमराबंद बैठकें भी शुरू कर दी हैं। इन बैठकों में एक.एक मतदाता से हर दूसरे दिन संपर्क करने के लिए युवाओं तथा महिलाओं की टीम को सक्रिय करने पर जोर दिया गया। उपचुनाव जीतने के बाद से मैथानी द्वारा लगातार बनाई गई सक्रियता के आधार पर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की बात कही गई। अभी तक महिलाओं की जो टीम घर.घर महिलाओं से संपर्क कर रही थी। इसकी संख्या दोगुनी कर जनसंपर्क अभियान और तेज करने का फैसला लिया गया। काकादेव में हुई इस बैठक में क्षेत्र के अधिकांश गणमान्य लोग शामिल हुए और सभी ने सरल स्वभाव व निर्विवाद छवि का हवाला देकर मैथानी को समर्थन देने की बात कही।
Home » मुख्य समाचार » नामांकन खत्म होते ही अलग.अलग तरीकों से साधे जा रहे वोटर, समाजों के साथ बैठकों के दौर जारी, जीत पक्की करने की कवायद