Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने लगाई चौपाल,निर्भीक होकर करें मतदान

पुलिस ने लगाई चौपाल,निर्भीक होकर करें मतदान

सिकन्द्राराऊ। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विधान सभा चुनाव-2022 को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में स्वतंत्र एवम् निष्पक्ष मतदान हेतु क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ द्वारा थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के संवेदनशील ग्राम दरियापुर में ग्राम के व्यक्तियों के साथ चौपाल का आयोजन किया गया तथा “विश्वास पर्ची” बांटी गई।चौपाल के दौरान क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ सुरेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि विधान सभा चुनाव-2022 में आप निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अपनी इच्छा के अनुसार करें। यदि कोई व्यक्ति विधान सभा चुनाव में मतदान करने से डराये, धमकाये या धन, वस्तु, शराब आदि का प्रलोभन दे, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिसध्प्रशासन को विश्वास पर्ची के पीछे लिखे नंबरों पर निर्भीक होकर दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतया गुप्त रखी जायेगी तथा ऐसे अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।साथ ही लोगों को अवगत कराया जा रहा है कि यदि कोई व्यक्ति क्षेत्र में अराजकता फैलाने का प्रयास करता है अथवा अन्य किसी प्रकार से लोगों को परेशान करता है तो उसकी सूचना भी पुलिसध्प्रशासन को दें । इससे चुनाव के दौरान होने वाली अप्रिय घटना की आशंका या कोई विवाद होने के पहले ही घटनाओं को रोका जा सकेगा और जनपद में शान्तिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा । इसी दौरान लोगो से चुनाव में आने वाली समस्याओ के बारे में बातचीत की गई तथा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये सहयोग की अपील की गयी । किसी अप्रिय घटना की आशंका या कोई विवाद होने पर तुरंत थाना स्तर या डायल 112 पर पुलिस को अवगत कराने के लिये बताया गया ।