Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रदेश में कानून का राज कायम है और रहेगा दंगाइयों के लिए जेल या प्रदेश से बाहर:योगी

प्रदेश में कानून का राज कायम है और रहेगा दंगाइयों के लिए जेल या प्रदेश से बाहर:योगी

सादाबाद। छाविमियां के बाग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सादाबाद विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर निशाना साथते हुए कहा कि हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है यह काम पिछली सरकारें भी कर सकती थी लेकिन फुर्सत नहीं,हर तीसरे दिन दंगा महीनों महीनों तक कर्फ्यू लगा रहता था आज दंगाइयों को पता है दंगा करेंगे तो क्या हो जाएगा। दंगाइयों को मालूम है कि सरकार एक हाथ में विकास की छड़ी लेकर चलती है और दूसरे हाथ में बुलडोजर का लेबल भी लेकर चलती है।हर घर नल की योजना के साथ हम अलीगढ़ को भी जोड़ रहे हैं हर घर में आरो का पानी पाइप के माध्यम से पहुँचने का काम करेंगे।बिना भेदभाव के जो विकास होता है वही विकास सबका साथ सबका विकास होता है।
सुरक्षा के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे दंगा फसाद करने वालों के साथ भी सख्ती से निपटेंगे।इसीलिए दुनिया का और देश का निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करने को उत्सुक है।रामवीर उपाध्याय वरिष्ठ नेता है भारतीय जनता पार्टी ने उनकी लोकप्रियता को देखते हुए अपना प्रत्याशी बनाया रामवीर उपाध्याय को भारी बहुमत से जिताने की अपील करने उपस्थित हुआ हूं।