Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था हुई ध्वस्त- सतीश मिश्रा

भाजपा सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था हुई ध्वस्त- सतीश मिश्रा

इटावा। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य सतीश मिश्रा नुमाइश पंडाल में आज भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कुलदीप गुप्ता उर्फ संटू के साथ ही अपनी पार्टी के अन्य दोनों प्रत्याशियों के समर्थन में भी जनता से भारी बहुमत से वोट की अपील करते हुऐ कहा, इस सरकार में पूरे प्रदेश में अब तक 500 ब्राह्मणों की हत्याये हो चुकी है, साथ ही गन्ना किसानों को दोगुनी आय के नाम पर उन्हें मूर्ख बनाया गया जिसकी वजह से काले कानून पर उमड़े विरोध प्रदर्शन को पूरे देश ने देखा। भाजपा सबको धोखा देती है चाहे वह किसान हो या बेरोजगार। इस सरकार में पढ़े लिखे बेरोजगारों को कोई रोजगार नही मिला इस समय सबसे ज्यादा बेरोजगार यूपी में ही है। भाजपा ने पूरे देश को बड़े उद्योगपतियों के हाथों बेंच दिया है। अब जब हमारी सरकार बनेगी तब आप लोग देखेंगे कि असली देश का विकास क्या होता है। उन्होंने कहा कि,प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है । बस अपराधियो की हत्या या उनका एनकाउंटर कर देना यह कभी भी कानून का राज नही कहा जा सकता। जिस मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचला उसे अभी तक सरकार में मंत्री बनाया हुआ है और इसी सरकार में उसके बेटे को जमानत भी मिल गई है। हम सभी जानते है कि,आज के नौजवान को मुफ्त में मोबाइल या लेपटॉप नही बल्कि, रोजगार चाहिये और रोजगार के नाम पर हर नौजवान को बीजेपी बस पकौड़ा तलने की ही सलाह देती है। इस देश मे महिलाओ बहनों को सुरक्षा चाहिये जब कि यूपी में बहनों बेटियों की कोई सुरक्षा ही नही है । हम यह भी वादा करते है कि,सभी राज्य कर्मचारियों की समस्यायों को 6 महीने में ही सरकार बनने के बाद एक आयोग का गठन करके समाधान कर देंगे। में कहना चाहता हूँ कि, यह सरकार सिर्फ विज्ञापन की सरकार ही है। जिसने जनता का 20 हजार करोड़ रुपया सिर्फ विज्ञापन पर ही खर्च कर दिया। जिससे कई अस्पताल बन सकते थे गरीबों का इलाज हो सकता था,कई ऑक्सीजन प्लांट लग सकते थे। लेकिन, इनके पास केवल धर्म का ही मुखौटा शेष बचा है। अब प्रदेश में बहन मायावती की सरकार प्रचण्ड बहुमत से आने जा रही है इसलिए किसी को डरने या घबराने की कोई आवश्यकता नही है। आप सभी लोग इस बार बिना डरे खुलकर मतदान कीजिये। संटू गुप्ता ने कहा कि, मैं इस बार आपका बेटा भाई बनकर चुनाव लड़ रहा हूँ यदि आप सभी का प्यार मुझे मिला तो मैं आप सभी से वादा करता हूँ कि, अपनी विधायक निधि का एक रुपया भी अपने ऊपर खर्च नही करूँगा। आज बहुजन समाज पार्टी की जनसभा में खचाखच भरा नुमाइश पण्डाल इटावा सदर सीट की स्थिति व बन रहे चुनावी गणित की गवाही दे रहा था। कार्यक्रम के मंच पर विशिष्ट अतिथि नकुल दुबे पूर्व केबिनेट मंत्री यूपी सरकार ,सदर प्रत्याशी कुलदीप गुप्ता संटू सहित बसपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट सीमा कुशवाहा जिलाध्यक्ष बलवीर जाटव,भर्थना प्रत्याशी कमलेश अम्बेडकर, जसवंतनगर प्रत्याशी सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।