Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जिला अधिकारी ने लिया जायजा

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जिला अधिकारी ने लिया जायजा

⇒स्ट्रांग रूम की सीआईएसफ के जवानों द्वारा 24 घंटे कड़ी सुरक्षा की जा रही है।
⇒24 घंटे वॉच टावर से चप्पे-चप्पे पर नजर रखते हुए नौबस्ता गल्ला मंडी के चारों तरफ पेट्रोलिंग की जा रही है।
⇒सीसीटीवी कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग के लिए 24 घंटे चार मजिस्ट्रेट तथा 12 स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट द्वारा निगरानी की जा रही है।
कानपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन नेहा शर्मा ने आज नौबस्ता स्थित गल्ला मंडी का निरीक्षण किया। सभी स्ट्रांग रूप की लगातार 24 घण्टे कड़ी सुरक्षा की जा रही है। यहां बने 4 वॉच टॉवर से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। इसके अतरिक्त सीसीटीवी कंट्रोल से भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। यहां पर किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है। चारो तरफ बैरिकेडिंग लगी हुई है जिसके पुलिस निगरानी कर रही है। स्ट्रांग रूप के बहार सीआईएसएफ के जवानों द्वारा 24 घण्टे कड़ी सुरक्षा की जा रही है, इसके अतिरिक्त बैरिकेडिंग के बाहरी क्षेत्र में च्व्स्प्ब्म् के जवानों द्वारा सुरक्षा की जा थी है तथा मंडी के बहारी चारो तरफ लगातार पुलिस फोर्स द्वारा पैट्रोलिंग की जा रही है । जिलाधिकारी ने सभी 10 विधानसभा सभाओं का निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम का निरीक्षण किया । इसके अतिरिक्त स्ट्रांग रूम पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फोकस को मानिटरिंग पर निरंतर अवलोकन करने हेतु नवीन गल्ला मंडी में मतगणना के दिन तक प्रतिदिन निरीक्षक किए जाने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में एवं उनके पर प्रवेक्षण हेतु मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है । मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव अपर उपजिलाधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में प्रातः 6 से दोपहर 2 तक अवनीश यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अपराहन 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक कलमुद्दीन, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक अमर सिंह जिला कृषि अधिकारी ।


मजिस्ट्रेट रामानुज उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक घाटमपुर के पर्यवेक्षण में स्टैटिक मजिस्ट्रेट प्रातः 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक तेज कुमार परियोजना अधिकारी डूडा, अपराह्न बजे से रात्रि 10 बजे तक चंद्रप्रकाश अवस्थी जिला उद्यान अधिकारी, रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक गजेंद्र प्रताप सिंह उपायुक्त स्वतः रोजगार को लगाया गया है।
मजिस्ट्रेट यशवंत राव उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक बिल्लौर के पर्यवेक्षण में स्टैटिक मजिस्ट्रेट प्रातः 6 बजे से अपराहन 2 बजे तक अखिलेश पांडे सहायक अभियंता डीआरडीए, अपराहन 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक डॉक्टर रमापति मिश्रा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक खुर्शीद अहमद जिला सेवायोजन अधिकारी को लगाया गया है।
मजिस्ट्रेट राजू उपाध्याय उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक नरवल के पर्यवेक्षण में स्टैटिक मजिस्ट्रेट प्रातः 6 बजे से अपराहन 2 बजे तक अजय पालीवाल सहायक प्रबंधक सहकारी समितियां, अपराहन 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक रविंदर गुप्ता अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत , रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक जयदीप सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी को लगाया गया है।
राजनीतिक दलों के नामित प्रतिनिधियों द्वारा स्ट्रांग रूम की निगरानी करने की भी व्यवस्था की गई है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Reported by- Prabhat Gupta