Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान की तैयारियों की समीक्षा की

जिलाधिकारी ने मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान की तैयारियों की समीक्षा की

⇒अभियान में कोई भी बच्चा एवं गर्भवती महिला टीकाकरण से न छूटने पायेः जिलाधिकारी
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में कलेक्टेªट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं चिकित्सकों को सकुशल तरीके से मतदान होने पर बधाई दी। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह ने बताया कि यह अभियान सात मार्च से चलाया जाएगा। यह अभियान तीन चरणों में चलेगा। इसके तहत गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण होगा। इसी प्रकार जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. महेन्द्र जतारया ने बताया कि जनपद में सात मार्च से सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान के प्रथम चरण की शुरुआत होगी। इसके बाद दूसरा चरण चार अप्रैल और तीसरा व अंतिम चरण दो मई से प्रारंभ होगा। इस अभियान के अंतर्गत गर्भवती माताओं और दो वर्ष तक की आयु के छूटे हुए बच्चों का स्वास्थ्य टीम टीकाकरण करेगी। अभियान का उद्देश्य उन सभी बच्चों का टीकाकरण करना है जिनका टीकाकरण किसी कारणवश अब तक नहीं हो पाया है। अभियान में गर्भवती माताओं को टीटी प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर का टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा बच्चों को बीसीजी, ओपीबी, पेंटावाइलेंट, रोटा वायरस का टीका, आईपीबी व एमआर के टीके लगाए जाएंगे।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के अनुसार टीकाकरण अभियान से पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले में 24, 25 और 26 फरवरी को सर्वे करेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है और स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में शत प्रतिशत टीकाकरण नहीं हो पाया है और जो परिवार टीकाकरण से वंचित रह गए हैं उन परिवारों की काउंसलिंग भी की जाएगी, इसमें जिला कार्यक्रम विभाग, जिला पंचायत राज विभाग के सहयोग के द्वारा यह अभियान चलाया जायेगा, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों व गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करेंगी और उनका अभियान के दौरान टीकाकरण कराया जायेगा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान को सफल बनाने हेतु कार्ययोजना बना ले, इस अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये तथा कोई भी बच्चा एवं गर्भवती महिला टीकाकरण से न छूटने पाये इस पर विशेष ध्यान दिया जाये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, सीएमओ डा0 एके सिंह, अपर सीएमओ डा0 बीपी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव आदि अधिकारीगण व समस्त एमओआईसी उपस्थित रहे।