Monday, April 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बिजली मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जसवंत नगर, इटावा। गुजरात के लोथरा में स्थित स्टील कंपनी में काम करने गए ग्राम धरवार निवासी 42 वर्षीय बिजली मिस्त्री बिजेंद्र पाल पुत्र बटन लाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है उसके साथ अनहोनी घटना होने से मौत हुई है।थाना क्षेत्र के ग्राम धरवार निवासी 42 वर्षीय बिजली मिस्त्री करीब 6 माह पूर्व से गुजरात के राजकोट लोथरा में स्थित तपाड़िया स्टील प्लांट में बतौर बिजली पद पर रहकर किसी ठेकेदार के साथ मिलकर कार्य करता था। गुरुवार सुबह उसके परिजनों के पास फोन से सूचना मिली कि बिजेंद्र पाल की ह्रदयघात होने से मौत हो गई हैं। मृतक का कानूनी प्रक्रिया कराने के बाद शव को एम्बुलेंस द्वारा गांव के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका की पत्नी संगीता व 16 वर्षीय पुत्र यीशु, 13 वर्षीया पुत्री नन्दनी सहित अन्य स्वजनों का रोरोकर बुरा हाल है। इधर हादसे को लेकर मृतक के भाई राजेंद्र सिंह ने बताया है उसके भाई के साथ कोई अनहोनी घटी हैं। उसने स्थानीय पुलिस को भी मामले को संदिग्ध मानकर कानूनी कार्यवाही करने के मांग की है।
Reported by: डॉ0 राहुल तिवारी