Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी के तहसील विकास पर उठा सवाल, एसडीएम ने लिखा महाप्रबंधक को पत्र

एनटीपीसी के तहसील विकास पर उठा सवाल, एसडीएम ने लिखा महाप्रबंधक को पत्र

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली । तहसील परिसर मे सौन्दर्यीकरण के नाम पर खानापूर्ति करने जैसा मामला प्रकाश मे आया है।जिसमें एनटीपीसी के द्वारा करवाए गए सौन्दर्यीकरण के नाम पर कार्य के उपरांत उनकी खराबी व अधूरे कार्य ने कमीशनबाजी की ओर साफ-साफ इशारा कर रहा है, जिसको लेकर उपजिलाधिकारी ने अब नाराजगी जताते हुए एनटीपीसी के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है।
बताते चले कि ऊंचाहार तहसील सवैया तिराहा के निकट लखनऊ से प्रयागराज मार्ग पर बना है। जिसमे एनटीपीसी के द्वारा तहसील परिसर मे एसडीएम के पत्र के अनुसार सौन्द्रर्यीकरण के नाम पर कुछ कार्य करवाया कुछ अधूरा छोड़ दिया था, जिसके कारण ऊंचाहार तहसील परिसर मे एक हाईमास्ट लाइटें लगवाया गया लेकिन तकनीकी खराबी से वह अब भी खराब चल रहा है, जिससे परिसर मे अंधेरा रहता है।जिसको लेकर पूर्व मे कई बार तहसील के अधिकारियो के पत्राचार करने के बावजूद लाइटों का परीक्षण कराने के बाद भी अभी तक ठीक नही किया गया। तहसील में एनटीपीसी के द्वारा सौन्दर्यीकरण की सहमति पूर्व में दी गई थी और ले आउट एनटीपीसी के सीएसआर योजना के द्वारा बनवाया गया था, परंतु गतिशील नही हो सका और तहसील परिसर में आवासीय व शासकीय कार्यालयों के प्रवेश स्थानो की सड़कें अत्यंत जीर्णशीर्ण हो चुकी है। जिससे तहसील आने जाने वाले सामान्य जनो व फरियादियो को अत्यन्त कठिनाई का सामना करना पड़ता है जबकि एनटीपीसी ऊंचाहार को राष्ट्रहित मे कार्यों के संचालन में अपेक्षित सहयोग त्वरित गति से प्रदान करता है। जिसमे एसडीएम राजेश कुमार ने बकायदा ऊंचाहार महाप्रबंधक एनटीपीसी को पत्र तक लिखा है।