Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शराब की दुकान पर अधिकारियों ने छापा मारकर की पड़ताल

शराब की दुकान पर अधिकारियों ने छापा मारकर की पड़ताल

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आबकारी विभाग ने मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर सरकारी शराब की दुकान पर छापा मारा है।
एसडीएम राजेश कुमार, कोतवाल शिव शंकर सिंह व आबकारी निरीक्षक राजेश गौतम की टीम ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के सभी अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों पर आकस्मिक चेकिंग की। इस दौरान दुकानों पर मौजूद शराब की गुणवत्ता की जांच की गई तथा मौजूद शराब का स्टॉक से मिलान भी किया गया। इस दौरान ऊंचाहार नगर के रेलवे क्रासिंग के पास स्थित देशी शराब की दुकान में स्टॉक रजिस्टर में खामी पाई गई है। जिसमे दुकानदार पर दस हजार रुपए का जुर्माना किया गया है।