Saturday, May 11, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बालक व बालिकाओं के समर कैम्प का आयोजन अप्रैल के प्रथम सप्ताह से

बालक व बालिकाओं के समर कैम्प का आयोजन अप्रैल के प्रथम सप्ताह से

राघवेन्द्र सिंहः कानपुर। क्षेत्रीय खेल उप निदेशक कानपुर मुद्रिका पाठक ने बताया है कि जिलाधिकारी के संस्तुति से ग्रीन पार्क स्टेडियम में अप्रैल, 2022 के प्रथम सप्ताह से बालक/बालिकाओं के विभिन्न खेलों के अप्रैल, मई व जून, 2022 (3 माह हेतु) एथलेटिक्स, क्रिकेट, हॉकी, बास्केटबाल, शूटिंग, भारोत्तोलन, टीटी, जिम, फुटबाल बॉक्सिंग आदि खेल के समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बालक/बालिकाओं के विभिन्न खेल की क्षमता की प्रारम्भिक ट्रेनिंग करायी जायेगी। जिसमें बालक/बालिकाओं की आयु 08वर्ष से 14वर्ष के मध्य होनी चाहिये। इस समर कैम्प में बालक/बालिकाओं की मोटर एब्लिटी टेस्ट, जिसमें 100 मी0 दौड़, स्टैण्डिंग ब्राडजम्प, शटल रन, मेडिसन बाल थो एवं 400 अथवा 800 मीटर की दौड़ का टेस्ट भी कराया जायेगा। जिससे बालक/बालिकाओं की क्षमता का पता चलेगा। समर कैम्प में आने वाले सभी खिलाड़ियों को चालान के माध्यम से निर्धारित शुल्क 110 रुपये एवं 100 रुपये बैंक में स्वयं उनके अभिभावकों द्वारा जमा किया जायेगा। खेल विभाग से प्रशिक्षक आने के उपरान्त निर्धारित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में उनका प्रवेश स्थानान्तरित कर दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों के साथ आधार कार्ड एवं 3 फोटो सहित दिनांक 22 मार्च, 2022 से सायंकाल 4 बजे से 6 बजे तक सम्पर्क एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।