Saturday, May 11, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लेखपाल ने पुलिस बल के साथ जाकर उजाड़ दिया गरीब का आशियाना

लेखपाल ने पुलिस बल के साथ जाकर उजाड़ दिया गरीब का आशियाना

⇒लेखापाल ने पैसे भी लिए और ढहा दिया आशियाना
⇒सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हल्का लेखपाल, अब गरीबों के घर पर चलने लगे बुलडोजर
पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। तहसील क्षेत्र के एक लेखपाल का कारनामा उजागर हुआ है। उसने एक गरीब की आवंटित भूमि पर बने घर को गिराने की धमकी देकर पचास हजार रुपया भी ले लिया और गरीब का आशियाना भी ढहा दिया है।
मामला क्षेत्र के शुकुरुल्लापुर गांव का है। गांव के अभिषेक पाल का कहना है कि उसके दो मकान है। एक मकान पुराना है जबकि गांव से बाहर उसने अपनी आवंटित भूमि पर नया मकान कुछ वर्ष पूर्व बनाया था। उसी भूमि पर गांव के अन्य लोगों के भी मकान बने है। उसका आरोप है कि कुछ दिन पूर्व हल्का लेखपाल उसके पास आया था और लेखपाल ने कहा कि तुम्हारा मकान गलत बना हुआ है। यदि पचास हजार दो तो तुम्हारा मकान बच सकता है अन्यथा मकान गिरा दिया जायेगा। पीड़ित का कहना है कि वह लेखापाल की बात में फंसकर उधार रुपए लेकर लेखापाल को दे दिया। उसके बावजूद एक दिन लेखापाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और उसने पूरा घर ढहा दिया है। यही नहीं जब घर की महिलाओं ने लेखपाल को मकान गिराने से रोका तो उनके साथ मारपीट भी की गई और अभद्रता भी किया गया है। पीड़ित ग्रामीण ने इस मामले में जिलाधिकारी से मिलकर मामले की शिकायत की है । जिसमे जिलाधिकारी ने एसडीएम ऊंचाहार को जांच करके कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।