Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिवांगी ने उत्कृष्ट श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर चिकित्सक बन गरीबों की सेवा करने का लिया संकल्प

शिवांगी ने उत्कृष्ट श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर चिकित्सक बन गरीबों की सेवा करने का लिया संकल्प

2017.06.11 02 ravijansaamnaजुलाई माह में शिवांगी व परिवार 12 दशहरी मलिहाबादी आम के पेड़ों का रोपण व 12 गरीबों को भोजन कराने का लिया संकल्प
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में कानपुर देहात के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने अपना परिचम लहराया है। अशोक नगर निवासी समाजसेवी/व्यापारी श्याम कुमार ओमर की भतीजी व संतोष कुमार ओमर की पुत्री शिवांगी ओमर ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में हिन्दी, अग्रेजी, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान पांचों विषयों में डिक्टेशन पाकर प्रथम श्रेणी होनर्स 88 प्रतिशत से अधिक अंक पाकर क्षेत्र के साथ ही ब्र्राइंट एंजिल एजूकेशन सेन्टर विद्यालय, परिवार व जनपद का नाम जहां रोशन किया है। शिवांगी ने बताया कि वे आगे मेहनत व लगन के साथ पढ़ेगी तथा दादा-दादी स्व. रामस्वरूप ओमर व शकुन्तला देवी के चिकित्सक बन गरीबों की सेवा करने के सपनों को पूरा करने के संकल्प के साथ ही किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकी आदि की भी जानकारी देकर किसानों की उपज बढ़ाने के साथ ही किसान विकास व हरित क्रान्ति को आगे बढ़ाने का कार्य भी करेंगी। शिवांगी ने बारिश के मौसम जुलाई माह में 12 मलिहावादी दशहरी आम के पेड गांव सलावतपुर के अपने अंकल किसान के खेत में लगाने व 12 गरीबों को भोजन कराने का भी संकल्प लिया। शिवांगी द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट श्रेणी पाने व विद्यालय टाप करने तथा इंटर 12 वृक्षों का रोपण तथा 12 गरीबों को खाना खिलाने के संकल्प की जनपदवासियों ने प्रशंसा करते हुए शिवांगी को हार्दिक बधाई देते हुए उसके मंगलमय भविष्य की कामना की है। जुलाई माह में वृक्षारोपण व उनका संरक्षण व संवर्धन करना एक पुण्य कार्य है। जुलाई माह वृक्षारोपण के लिए एक अनुकूल मौसम है। शिवांगी के इंटरमीडिएट परीक्षा उत्कृ्रष्ट श्रेणी में विद्यालय टाॅप करने पर शिवांगी की माता ममता ओमर व चाची राधिका ओमर सहित मोहल्ले वासियों ने शिवांगी का मुंह मीठा कराने के साथ ही बधाई व मंगलमय भविष्य की कामना की। शिवांगी ने बताया कि सफलता के लिए विद्यालय के टीचर स्टाप, माता पिता, चाचा चाची के आशीर्वाद के साथ ही भगवान बुद्ध के मध्यम मार्ग को अपना श्रेय दिया है। शिवांगी ने कहा कि भगवान बुद्ध का शांति व प्रगति का संदेश आज ज्यादा प्रासांगिक है। भगवान बुद्ध ने कहा था कि वीणा का तार इतना ज्यादा मत कसो कि वो टूट जाये और न ही इतना ज्यादा ढीला रखा कि वे बजे नही। अतः जीवन में सफलता के लिए मध्यम मार्ग ही हितकर है। शिवांगी की सफलता पर उसके चाचा ने श्याम ओमर ने एक जुपिटर स्कूटी देने का वादा किया साथ ही सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने शिवांगी को हार्दिक बधाई देने के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की सबका साथ सबका विकास पुस्तिका भी दी और कहा कि वे प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार के लाभपरक व कल्याणकारी योजनाओं को भी जान कर उसका लाभ ले। सबका साथ सबका विकास केन्द्र सरकार के तीन साल की प्रमुख योजनायें व प्रदेश सरकार के बडे़ फैसले सरकार के कल्याणकारी योजनाओं वाली पुस्तक पाकर शिवांगी व उसके परिजन ने प्रसन्नता जाहिर की।