Thursday, May 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आप कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंच राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

आप कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंच राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

⇒दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों पर कार्यवाही की मांग
फिरोजाबाद। दिल्ली के प्रधानमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए जानलेवा हमले को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। जिसमें हमले के दोषियों को आजीवन करावास देने की मांग की है।
गुरूवार को आम आदमी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे। जहॉ उन्होंने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। जिसमें कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर हुये हमला देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर गहरे घाव कर रहा है। दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश है। जिसकी कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के पास है। इस खराब कानून व्यवस्था के लिए देश के गृहमंत्री जिम्मेदार है। आप कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से मांग की है दिल्ली मुख्यमंत्री आवास पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों के आजीवन करावास व देशद्रोही घोषित किया जाये। ताकि भविष्य में कोई भी लोकतंत्र पर हमला करने की कोशिश न करें। ज्ञापन देने वालों में अमित यादव पूर्व प्रत्याशी जसराना, विनय कुमार, नीतू सिंह सिसौदिया, धर्मेन्द्र यादव, विनय कुमार, बलवीर सिंह, यदुंवश यादव, शिवप्रताप यादव, हरीश कुमार, प्रशांत, राजेश वर्मा, सतेन्द्र कुमार गौतम, विशाल सैनी अभिषेक कुमार आदि रहे।