Sunday, June 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत विभाग द्वारा पकड़ी गई अपार्टमेंट में बिजली चोरी, पूर्व विधायक के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

विद्युत विभाग द्वारा पकड़ी गई अपार्टमेंट में बिजली चोरी, पूर्व विधायक के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

कानपुर नगर: अवनीश सिंह। बढ़ते तापमान के चलते प्रदेश में विद्युत की मांग निरंतर बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में विद्युत चोरी के चलते राजस्व को भी अच्छा खासा चूना लग रहा है, इस नुकसान को रोकने के लिए योगी सरकार द्वारा विद्युत चोरों पर नकेल कसने के सख्त आदेश दिए गए हैं और पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाही करने को कहा गया है। इसी क्रम में बुधवार को कानपुर में कृष्णा नगर सबस्टेशन की टीम द्वारा पीएसी मोड़ के पास नेताजी नगर स्थित एक अपार्टमेंट में छापा मारा गया जहां करीब चार फ्लैट मालिकों द्वारा विद्युत चोरी कर राजस्व को चूना लगाया जा रहा था। कृष्णा नगर सब स्टेशन के अधिशासी अभियन्ता राजेंद्र कुमार ने विद्युत विभाग द्वारा की गई छापेमारी को लेकर जानकारी दी कि पीएसी मोड़ के पास नेताजी नगर में पूर्व विधायक सुहेल अंसारी के अपार्टमेंट में विभागीय टीम द्वारा जांच की गई जिसमे चार फ्लैट मालिकों द्वारा विद्युत चोरी को अंजाम दिया जा रहा था। विभागीय टीम द्वारा अपार्टमेंट के विद्युत कनेक्शन को काट दिया गया है चेकिंग रिपोर्ट आने के बाद क्षेत्रीय थाने में अपार्टमेंट मालिक पूर्व कांग्रेस विधायक सुहेल अंसारी और फ्लैट मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और राजस्व की वसूली की जाएगी। इस कार्यवाही को लेकर पूर्व कांग्रेस विधायक सुहेल अंसारी से बात की गई तो उन्होंने जानकारी दी कि उनके अपार्टमेंट में विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन दिया गया है विद्युत विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है।