Sunday, June 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिनेश शर्मा पर लगाये गये गुंडा एक्ट के विरोध में सेवायतो ने किया विरोध

दिनेश शर्मा पर लगाये गये गुंडा एक्ट के विरोध में सेवायतो ने किया विरोध

मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह केस के मुख्य हिंदू पक्षकर कृष्ण भक्त दिनेश शर्मा पर लगाए गए गुंडा एक्ट के विरोध में बलदेव दाऊजी महाराज मंदिर के सेवायतों ने विरोध किया। मथुरा से श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के महानगर अध्यक्ष ठाकुर नरेश सिंह, प्रदेश महामंत्री राजेश शास्त्री, विश्व हिंदू परिषद नेता पंडित जयराम शमार्, महानगर महामंत्री राहुल गौतम ने मुलाकात की। सेवायत महंत विष्णु पांडे ने कहा कि सनातनी कृष्ण भक्त जो भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि को मुक्त कराने के लिए मथुरा न्यायालय से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक संघर्ष कर रहा है। ऐसे कृष्ण भक्तों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई को सही नहीं ठहराया जा सकता। हम सभी सेवायत इसका कड़ा विरोध करते हैं पंडित चिराग पांडे मंदिर ट्रस्टी बलदेव पांडे ठेकेदार रामबाबू पांडे ने कहा कि योगी मोदी सरकार सनातनी सरकार है। इस सरकार में कृष्ण भक्तों पर कार्यवाही को सपने में भी नहीं सोचा जा सकता। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मधुबन के प्रख्यात संत हरिदास बाबा अश्वनी शर्मा, बलराम पांडे, रामबाबू पांडे, प्रदीप पांडे, एडवोकेट नरेंद्र शर्मा, भूरा पांडे, अजय व्यास, दिनेश व्यास, अविनाश शर्मा, विक्रम ठाकुर, सत्येंद्र बघेल आदि उपस्थित थे।