Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रिलायंस बीपी का देश का पहला सीएनजी पंप

रिलायंस बीपी का देश का पहला सीएनजी पंप

सिकन्द्राराऊ में सीएनजी पंप का भव्य शुभारंभ 13 को, अपील
ग्राहकों को अब जनपद में ही मिलेगी सीएनजी गैस, नहीं जाना पड़ेगा बाहर
सिकन्द्राराऊ,हाथरस। सीएनजी वाहन चलाने वाले वाहन चालकों एवं संचालकों को अब अपने जनपद से बाहर सीएनजी गैस के लिए नहीं भागना पड़ेगा और सीएनजी गैस के इंतजार की घड़ियां अब समाप्त हो गई हैं और ग्राहकों को 13 अप्रैल से अनवरत सीएनजी गैस की सेवा जनपद में ही मिलना शुरू हो जाएगी और रिलायंस बीपी का देश का पहला सीएनजी पंप जनपद हाथरस के अंदर सिकन्द्राराऊ में शुरू होने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा देश में पोलूशन के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अब सीएनजी वाहनों को ज्यादा प्रमुखता दी जा रही है और सरकार द्वारा भी लोगों से सीएनजी वाहनों के इस्तेमाल की अपील की जा रही है और देश में ही नहीं बल्कि प्रत्येक जिलों में सीएनजी वाहनों की संख्या में धीमे-धीमे भारी इजाफा हो रहा है। लेकिन जनपद हाथरस में सीएनजी का कोई भी पंप न होने से लोगों को सीएनजी भरवाने के लिए मथुरा, राया, आगरा, अलीगढ़ आदि स्थानों पर जाना पड़ता था। लेकिन उनको अब कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा और सीएनजी वाहन चालक एवं संचालकों के लिए सीएनजी गैस की जरूरत अपने जनपद हाथरस में ही उनकी पूर्ण हो जाएगी और ग्राहकों के लिए 13 अप्रैल से सीएनजी पेट्रोल पंप का शुभारंभ हो जाएगा।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए श्याम फिलिंग स्टेशन तहसील के पास जीटी रोड सिकन्द्राराऊ के प्रोपराइटर एवं लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. श्याम बिहारी अग्रवाल एवं संचालक सपन अग्रवाल ने बताया कि रिलायंस बीपी का देश का पहला सीएनजी पंप जनपद हाथरस के सिकन्द्राराऊ में जीटी रोड पर तहसील के पास शुरू होने जा रहा है और यह सीएनजी पंप 13 अप्रैल से ग्राहकों की सेवा में शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि श्याम फिलिंग स्टेशन पर ग्राहकों को सीएनजी के साथ-साथ डीजल व पेट्रोल की सेवा भी अनवरत रूप से उपलब्ध है तथा सीएनजी के लिए अब ग्राहकों को कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उनकी जरूरत श्याम फिलिंग स्टेशन पर ही पूरी हो जाएगी।उन्होंने बताया कि श्याम फिलिंग स्टेशन पर सीएनजी गैस पंप का शुभारंभ 13 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से शुरू होगा और उद्घाटन समारोह में जनपद के जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से सीएनजी पंप का शुभारंभ किया जाएगा। सीएनजी पंप के शुभारंभ के मौके पर आईओजीपीएल के सीईओ वासित ढोलकिया, रिलायंस जियो बीपी (आरबीएमएल) के स्टेट हैड अभिषेक सरन, एमएसएम धुरवाचन्द्री, आर.एस.एम. अमित मेहरा के अलावा सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, हाथरस सदर विधायक श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, एसडीएम सिकन्द्राराऊ अंकुर वर्मा, डीएसओ एसपी शाक्य, सीओ सिकन्द्राराऊ सुरेंद्र सिंह के अलावा तमाम प्रमुख हस्तियां, अधिकारी आदि मौजूद रहेंगे और इन सभी की उपस्थिति में सीएनजी गैस पंप का शुभारंभ होगा। उन्होंने सभी ग्राहकों से उद्घाटन समारोह में पहुंचने की अपील की है।