Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सहपऊ सीएचसी पर स्वास्थ्य मेेला 23 को

सहपऊ सीएचसी पर स्वास्थ्य मेेला 23 को

सहपऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 23 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहपऊ के परिसर में एक वृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा।मेले में सभी तरह की बीमारियों के विशिष्ट चिकित्सकों यथा नेत्र चिकित्सक, हड्डी रोग विशेषज्ञ, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक चिकित्सक, महिला रोग विशेषज्ञ आदि उपस्थित रहेंगे। गर्भवती महिलाओं की प्रसव से पूर्व की जांचें की जाएगी तथा विभिन्न योजनाओं से प्राप्त होने वाले लाभों की जानकारी दी जाएगी। लोगों की हृदय रोग, मधुमेह, कैंसर आदि संबंधित स्क्रीनिंग की जाएगी। गर्भवती महिलाओं, बच्चों के टीकाकरण तथा सभी के लिए कोविड-19 टीकाकरण की व्यवस्था भी रहेगी। परिवार नियोजन के साधनों का वितरण किया जाएगा। स्वास्थ विभाग के साथ-साथ अन्य विशेष विभागों की योजनाओं से संबंधित जानकारियां भी मेले में प्रदान की जाएगी।
इस मेले में शहरी तथा ग्रामीण विकास विभाग, महिला तथा बाल विकास विभाग, फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, शिक्षा विभाग, विकलांग कल्याण विभाग द्वारा स्टाल लगाकर जन सामान्य को योजनाओं तथा उनके लाभ के बारे में जानकारी दी जाएगी। गर्भवती महिलाओं के प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत रजिस्ट्रेशन किया जाएगा तथा उन्हें लाभ पहुंचाया जाएगा। साथ ही पात्रों के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कार्ड भी बनाए जाएंगे।