Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हम जनता के सेवक हैं, उनके प्रति हमारी जबाबदेही-डीएम

हम जनता के सेवक हैं, उनके प्रति हमारी जबाबदेही-डीएम

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्टाफ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के सभी पटल सहायकों व प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि आप सब लोग सेल्फ डिसिपिलिन बने।उन्होंने कहा कि जनपद में जिलाधिकारी का इंस्टिट्यूटसन बहुत बड़ा इंस्टिट्यूशन होता है जिसके आप अंग होते हैं। उन्होने लोक सेवक की परिभाषा को विस्तार से समझाते हुए बताया कि हम किसी व्यक्ति विशेष के सेवक नही है हम जनपद फिरोजाबाद की लगभग 29 लाख जनता के सेवक हैं, उनके प्रति हमारी जबाबदेही है। उन्होंने कहा कि अपना व्यवहार और अपनी कार्यपद्धती ठीक करें। उन्होंने कहा कि अगले 10 दिन में आपके पटल के सारे नियम कानून प्रक्रियाओं आपको पता होनी चाहिए, आप अपाहिज की तरह काम नही करें, इसके लिए नियम कानून की किताबों से नोट्स बनाकर भलि-भांति अध्ययन कर लें। आपको अपने पटल का शत-प्रतिशत ज्ञान होना चाहिए। इसकी जांच भी की जाएगी और पटल पर तैनात रहने का मापदण्ड आपका ज्ञान, व्यवहार व कार्य पद्धति होगी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि आपको अपना व्यवहार संयमित रखना है। उन्होंने बताया कि शासन की जीरो टॉलरेंस करप्शन नीति का शत-प्रतिशत पालन करते हुए किसी भी पटल पर करप्शन की कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए, अगर कोई शिकायत आती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान कलैक्टेªट के सभी प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ व कनिष्ठ पटल सहायक उपस्थित रहें।