Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिना मान्यता के चल रहे जूनियर स्कूल संचालक को मिली नोटिस,दी गई चेतावनी

बिना मान्यता के चल रहे जूनियर स्कूल संचालक को मिली नोटिस,दी गई चेतावनी

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । खंड शिक्षा अधिकारी ने बिना मान्यता के चल रहे एक जूनियर स्कूल को पकड़ा है। उन्होंने विद्यालय संचालक को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर स्कूल बंद करने का आदेश दिया है।खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने गुरुवार को क्षेत्र कंदरावा गांव स्थित गंगादीन स्मारक विद्या मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में कक्षा 6 में कुल 34 , कक्षा 7 में कुल 40 और कक्षा 8 में कुल 56 बच्चे पढ़ रहे थे। इस स्कूल की शासन द्वारा मान्यता नहीं है। अब खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय संचालक को नोटिस जारी किया है। जिसमे कहा गया है कि तीन दिन के अंदर सभी बच्चों का नजदीक के किसी विद्यालय में नामांकन कराते हुए दस रुपए के स्टांप पेपर पर एक शपथ पत्र प्रस्तुत करें। साथ शपथ पत्र में यह उल्लिखित करें कि विद्यालय को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। ऐसा न करने की दशा में अपराधिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। इस कार्रवाई के बाद निजी स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।