Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राशन का सामान आज से बटेगा

राशन का सामान आज से बटेगा

हाथरस। जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को सूचित किया है कि अप्रैल के सापेक्ष प्रदेश के अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को आयोडाइज्ड नमक (1 किलो प्रति कार्ड), दाल साबुत चना (1 किलो प्रति कार्ड) तथा रिफाइण्ड ऑयल (1 लीटर प्रति कार्ड) का निःशुल्क वितरण तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनतर्गत आवंटित खाद्यान्न (गेहूॅ तथा चावल) 29 अप्रैल से 12 मई के मध्य तृतीय चक्र में ई-पॉस के माध्यम से आधार आधारित निःशुल्क वितरण कराया जायेगा। उक्त अवधि में अन्त्योदय योजना तथा पात्र गृहस्थी योजना के राशनकार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किग्रा. खाद्यान्न (3 किग्रा गेहूँ तथा 2 किग्रा. चावल) के साथ प्रति राशन कार्ड 1 किग्रा आयोडाइज्ड नमक, 1 किग्रा साबुत चना एवं 1 किग्रा रिफाइण्ड सोयाबीन आयॅल का एक साथ निःशुल्क वितरित कराया जायेगा।
वितरण की अन्तिम तिथि 12 मई आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले कार्डधारकों हेतु मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण कराया जायेगा। 1 मई को ई-पॉश मशीनों में तकनीकी परिवर्तन के कारण वितरण का कार्य स्थगित रहेगा। किसी भी असुविधा की स्थिति में सम्बन्धित तहसील स्थित आपूर्ति कार्यालय अथवा जिला पूर्ति कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।