Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धार्मिक स्थलों से हटवाये लाउडस्पीकर

धार्मिक स्थलों से हटवाये लाउडस्पीकर

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उच्च न्यायालय एवं उत्तर प्रदेश शासन के आदेशों के अनुपालनार्थ समस्त थाना क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा धर्मगुरुओं से वार्ता करके आज धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरो को उतरवाया गया है।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के निर्देशन में उच्च न्यायालय एवं उ.प्र. शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकर, ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटवाया गया एवं अनुमति से लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि को मानक के अनुरूप रखने हेतु निर्देशित किया गया।पुलिस कार्यालय द्वारा उक्त संबंध में अवगत कराते हुए बताया गया है कि जनपद में समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा मय पुलिस फोर्स के अपने अपने क्षेत्र में धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकरों के सम्बन्ध में धर्मगुरूओं से वार्ता कर उच्च न्यायालय एवं उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों से अवगत कराया गया तथा ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम 2000 के अनुसार अधिकतम निर्धारित ध्वनि सीमा सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में सभी धर्मगुरूओं द्वारा शासन के आदेशों का स्वागत करते हुए स्वयं अपने धार्मिक स्थलों पर अवैध व अधिक संख्या में लगे लाउडस्पीकरों को हटाया गया एवं सभी धर्म गुरूओं द्वारा इस बात का आश्वासन दिया गया कि धर्म स्थलों पर ध्वनि की मात्रा मानक के अनुरूप ही रखते हुए कम करके इस स्तर तक रखा जायेगा जिससे लाउडस्पीकर से निकलने वाली ध्वनि धर्मस्थल के परिसर तक ही सीमित रहें। जिससे पर्यावरण में अनावश्यक होने वाले ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।