हाथरस। भीषण गर्मी के मौसम में जहां लोग भारी गर्मी से परेशान हैं और बिजली की समस्या से भी जूझ रहे हैं। वहीं बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ भी विद्युत विभाग गंभीर है और मॉर्निंग रेड अभियान चलाकर बिजली चोरों पर छापामार कार्यवाही कर रहा है तथा विद्युत विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही के दौरान 15 स्थानों पर जहां बिजली चोरी पकड़ी गई है, वहीं इन लोगों के खिलाफ मुकद्दमा भी दर्ज कराया गया है।विद्युत विभाग द्वारा भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए जहां लगातार प्रयास किए जा रहे हैं वहीं कुछ लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ विद्युत विभाग द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में विद्युत विभाग के एसडीओ विशाल निषाद व जेई ऋतु कुमार के नेतृत्व में विद्युत विजिलेंस टीम व विद्युत कर्मचारियों की टीम द्वारा चलाई गई विद्युत चैकिंग अभियान से जहां बिजली चोरी करने वालों में भारी खलबली मच गई। वहीं विद्युत विभाग की टीम द्वारा गायत्री एंक्लेव कॉलोनी, माहेश्वरी कॉलोनी, इगलास अड्डा क्षेत्र में की गई विद्युत चैकिंग के दौरान 15 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई है।
विद्युत चैकिंग अभियान के संबंध में प्रगति पुरम विद्युत उप केंद्र के जेई रितु कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा लाइन लॉस कम करने के लिए एवं लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से देने के लिए लगातार विद्युत चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान के तहत मॉर्निंग रेड अभियान के तहत 15 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई है और इन सभी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया गया है। बिजली चैकिंग अभियान में एसडीओ विशाल निषाद व जेई रितु कुमार के अलावा टीजीटू रमेशचंद्र, संजीव कुमार, लाइनमैन केशव प्रसाद, गोपाल के अलावा विद्युत विजिलेंस की टीम शामिल थी।