Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जनपद की समस्याओं से कराया अवगत

जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जनपद की समस्याओं से कराया अवगत

हाथरस। जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय ने लखनऊ जा कर मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर जनपद की प्रमुख समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। सीमा उपाध्याय ने विद्यानसभा क्षेत्र सादाबाद में खारे पानी की समस्या एवं पूरे जनपद में लगातार हो रही विद्युत कटौती को प्रमुखता से उनके समक्ष रखा। जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही विद्युत कटौती से निजात दिलाने एवं 2024 तक खारे पानी की समस्या का निदान हेतु आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान सर्वप्रथम योगी आदित्यनाथ ने रामवीर उपाध्याय के स्वास्थय के बारे में विस्तृत जानकारी ली एवं उन्होंने हाल ही में सम्पन्न हुुए विद्यानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सादाबाद में किये प्रदर्शन को सराहः। मुख्यमंत्री ने कहा यदि उपाध्याय जी स्वस्थय होते तो शत प्रतिशत सादाबाद से भारतीय जनता पार्टी विजय होती। सीमा उपाध्याय ने वार्ता के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात को बहुत ही यादगार बताया उन्होंने कहा कि योगी जी से आगामी राजनीति को लेकर भी काफी चर्चा हुई है जो कि काफी सराहनीय है। उन्होंने एक परिजन की तरह मुलाकात की है जिसके लिए मैं सदा उनकी आभारी रहूँगी।