Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 181 वूमेन हेल्पलाइन रेस्क्यू वैन जनपद को प्राप्त जिलाधिकारी ने किया रवाना

181 वूमेन हेल्पलाइन रेस्क्यू वैन जनपद को प्राप्त जिलाधिकारी ने किया रवाना

2017.06.27 04 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महिला बाल विकास द्वारा जनपद को 181 वूमेन हेल्पलाइन के माध्यम से रेस्क्यू वैन प्राप्त को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्टेªट से संचालित किया तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी(प्रो0) विपिन बिहारी पाण्डेय को निर्देश दिये है कि 181 वूमेन हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त रेस्क्यू वैन का जन जन में प्रचार प्रसार कर वैन की उपयोगिता को आमजनों के मध्य लाये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सामाजिक आर्थिक सशक्तीकरण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा 181 महिला हेल्पलाइन के रूप में अनोखी पहल है। यह एक टोल फ्री नंबर है जो कि 24ग्7 घंटे कार्य करता है। 181 नंबर पर कोई भी महिला व बालिका जो विषम परिस्थितियों से ग्रस्त हो अथवा उसको अन्य प्रकार की समस्या या आवश्यकता हो तो या कोई सलाह लेनी हो काल कर मदद ले सकती है। रेस्क्यू आपरेशन टीम हिंसा से पीडित महिलाओं को केन्द्र तक लाने एवं रिपोर्टिंग पुलिस चैकी संबंधित थाने को सुपुर्द करने हेतु यह वैन सहयोग करेंगी। उन्होंने निर्देश दिये कि इसके लिए रजिस्टर बनाकर पूरी तरह से प्राप्त रेस्क्यू संबंधी प्रार्थना को नोट करें तथा सहयोग करें। इस 181 हेल्पलाइन में महिला सुरक्षा कर्मी का भी रहना जरूरी है यह भी सुनिश्चित करें। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह आदि अधिकारी उपस्थित थे।