Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुरक्षा के मध्य हुई जुमे की नमाज

सुरक्षा के मध्य हुई जुमे की नमाज

सिकन्द्राराऊ। आज शुक्रवार को जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा के मध्य सम्पन्न हुई। जुमे की नमाज से पूवर् मस्जिदों पर भारी मात्रा में पुलिस एवं पीएसी बल को तैनात किया गया। प्रशासनिक अधिकारी भ्रमण कर हर गतिविधि का जायजा लेते दिखाई दिए। खुफिया तंत्र भी सक्रिय रहा। जुमे की नमाज को शांतिपूणर् माहौल में सम्पन्न कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पर सभी गतिविधियों का जायजा लेते रहे। बता दें कि गत शुक्रवार को कस्बा पुरदिलनगर में जुमे की नमाज के बाद धारा 144 का उल्लंघन करते हुए मुस्लिम समाज के सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित होकर सड़कों पर उतर आए थे और नारेबाजी कर नूपुर शमार् का पुतला दहन कर दिया था। जिससे कस्बा पुरदिलनगर में उपद्रव हो गया था। पुरदिलनगर में हुए उपद्रव के बाद प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। शुक्रवार को जुमे की नमाज कस्बा पुरदिलनगर एवं सिकंद्राराऊ में प्रशासनिक साए में सम्पन्न हुई। प्रशासन ने शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूणर् माहौल में संपन्न कराई। जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों पर भारी मात्रा में पुलिस एवं पीएसी बल को तैनात गया। कस्बा पुरदिलनगर एवं सिकन्द्राराऊ में चप्पे चप्पे पर भारी मात्रा में पुलिस फोसर् तैनात रहा। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में जुमे की नमाज सम्पन्न हुई। जुमे की नमाज को शांतिपूणर् माहौल में सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई। एएसपी प्रकाश कुमार, सीओ सुरेन्द्र सिंह, एसडीएम अंकुर वमार्, एसडीएम विपिन शिवहरे, कोतवाल अशोक कुमार सिंह भ्रमण कर गतिविधियों का जायजा लेते रहे। वहीं खुफिया तंत्र भी गतिविधियों पर नजर बनाए रहा। शांतिपूणर् माहौल में जुमे की नमाज सम्पन्न होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।