Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता से करें निस्तारण-डीएम

उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता से करें निस्तारण-डीएम

हाथरस। जनपद के उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति एवं व्यापार मंडल के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सम्बन्धित समस्त विभागीय अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने तथा व्यापार मंडल, व्यापार बंधुओं को वृक्षारोपण कर संरक्षित करने का आव्हान किया।जिलाधिकारी ने गत बैठक में दिये गए निदेर्शों पर की गई कायर्वाही के बारे में जानकारी ली तथा जनपद में होेने वाले औद्योगिक निवेश में तेजी से कायर्वाही करने के निदेर्श दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से उद्यमियों द्वारा किये गये आवेदन पत्र पर शीघ्र कायर्वाही करने के निदेर्श दिए। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण करना है। उन्होंने प्रत्येक बिन्दुओं की रिपोटर्नि धार्रित समय में निस्तारित करके प्रगति करना सुनिश्चित करने तथा सम्बन्धित विभागों को अनुपालन आख्या प्रेषित करने के निदेर्श दिए।औद्योगिक क्षेत्र सलेमपुर में सड़कों को सही कराने के बारे में जिलाधिकारी ने जानकारी ली। यू.पी.एस.आई.डी.ए. प्रभारी ने अवगत कराया है कि औद्योगिक क्षेत्र सलेमपुर में सड़कों के अपग्रेडेशन, अनुरक्षण का कायर् प्रारम्भ कर दिया गया है। अवशेष कायर् को माह अगस्त के अंत तक पूणर् कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने अवशेष निमार्ण कायर् की माहवार कायर् योजना तैयार कर प्रगति रिपोटर् नियमित रूप से उपलब्ध कराने तथा औद्योगिक क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ-सफाई एवं नालियों को साफ कराने एवं औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के निदेर्श दिए। औद्योगिक सहकारी, औद्योगिक आस्थान में सोलर लाइट की मरम्मत का कायर् करा दिया गया है। यू.पी.एस.आई.डी.ए. सलेमपुर का विद्युत संयोजन ऊजीर्त करने सहायक अभियंता विद्युत भंडार केन्द्र से सामिग्री उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिससे औद्योगिक इकाई में उत्पादन प्रारम्भ नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि सामान उपलब्ध कराये जाने पर विद्युत संयोजन की कायर्वाही पूणर् करा दी जायेगी। जिलाधिकारी ने विद्युत संयोजन की समस्या का निस्तारण करने के निदेर्श दिए।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद कायर्क्रम के तहत खाद्य उत्पाद को भी वैकिल्पिक उत्पाद के रूप में सम्मिलित किये जाने हेतु एम.एस.एम.ई. को पत्र प्रेषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वषर् के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लक्ष्य निधार्रित कर दिये गये हैं। जिसके तहत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कायर्क्रम योजना में 34 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। लक्ष्य के आधार पर 40 आवेदन प्राप्त हुए हैं, 36 आवेदनों को बैंक के लिये प्रेषित कर दिया गया है। बैंक द्वारा 6 आवेदनों को स्वीत करते हुए 6 को ऋण वितरित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना में 38 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके लिए 65 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से 50 आवेदनों को बैंक के लिये प्रेषित कर दिया गया है। जिसमें से बैंक द्वारा 5 आवेदनों को स्वीति प्रदान करते हुए 3 आवेदनों को ऋण उपलब्ध करा दिया गया है। ओ.डी.ओ.पी. योजना में 32 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसके लिए 55 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 46 आवेदनों को कायर्वाही हेतु बैंक के लिये प्रेषित किया गया है। बैंक द्वारा 12 आवेदनों को स्वीति प्रदान करते हुए 10 आवेदनों को ऋण उपलब्ध करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने लम्बित प्रकरणों पर समय कायर्वाही करते हुये पात्र उद्यमियो को ऋण उपलब्ध कराने के निदेर्श दिए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार, श्रम प्रवतर्न अधिकारी मो. आजम, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, मण्डी सचिव, अधि. अधि. विद्युत, खाद्य औषधि अधिकारी, उद्यमी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।