Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रावण मास में गंगा घाट समेत मंदिरों में कांवरियों के आगमन मार्ग की दुरुस्त हो व्यवस्था-एसपी

श्रावण मास में गंगा घाट समेत मंदिरों में कांवरियों के आगमन मार्ग की दुरुस्त हो व्यवस्था-एसपी

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। श्रावण मास में गंगा स्नान को गंगा घाटों से लेकर मंदिरों में जलाभिषेक को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होती है। पुलिस अधीक्षक ने इसी के दृष्टिगत गंगा घाट समेत सिद्ध पीठ मंदिरों को जाने वाले मार्गो समेत मंदिरों में तैयारियों को लेकर जायजा लिया। तथा व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।अगले माह की 14 तारीख से श्रावण मास का शुभारंभ हो रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान कर कांवड़ में जल लेकर क्षेत्र के सिद्ध पीठ शिव मंदिरों समेत दूर दराज के शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। व्यवस्थाओं का जायजा लेने को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना गंगा घाट पहुंचे। जहां श्रद्धालुओं के गंगा स्नान की व्यवस्थाओं से लेकर कांवरियों के आवागमन वाले मार्ग के बारे में विस्तृत जानकारियां ली। इसके बाद कोतवाल शिवशंकर सिंह के साथ मिर्जापुर एहारी गांव स्थित सिद्ध पीठ बूढ़े बाबा शिव मंदिर पहुंचे। जहां जलाभिषेक को लेकर मंदिर के पुजारी महावीर से तैयारियों का जायजा लिया। महंत महावीर ने बताया कि मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं को जलाभिषेक के लिए प्रत्येक दिन टैंकर में जल भरकर लाया जाता है। जिससे गंगा तट तक न पहुंच पाने वाले क्षेत्र के बूढ़े बुजुर्ग गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक कर सके। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक रोहनिया ब्लॉक के हमीदपुर बड़ागांव स्थित गौरी शंकर मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर के पुजारी से तैयारियों को लेकर जायजा लिया।