Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दुकानदारों ने की साप्ताहिक बंदी लागू कराने की मांग

दुकानदारों ने की साप्ताहिक बंदी लागू कराने की मांग

सिकंदराराऊ।नगर के दुकानदारों द्वारा बाजार बंदी का खुला उल्लंघन किए जाने को लेकर चूड़ी मार्केट कई दुकानदारों ने उपजिलाधिकारी से शिकायत की है। उन्होंने उप जिलाधिकारी से मुलाकात कर एक ज्ञापन उनको सौंपा और उपजिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद के लोगों शिकायती पत्र का निस्तारण करने तथा बाजार बंदी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।नगर के चूड़ी मार्केट के दुकानदार मोहम्मद असीम, मोहम्मद इनायत, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद सेफ तथा मोहम्मद ओवैस मंगलवार को उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा से मिले और उन्हें शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि सिकंदराराऊ में साप्ताहिक बाजार बंदी के लिए मंगलवार का दिन नियत है। लेकिन सभी दुकानदारों द्वारा बाजार बंदी का खुला उल्लंघन किया जाता है। कोई भी दुकानदार इस आदेश का पालन नहीं करता है। सुबह से ही सभी दुकानदार अपनी दुकानें खोल कर बैठ जाते हैं। शिकायतकर्ता अपनी दुकानें बंद रखते हैं । साप्ताहिक बाजार बंदी के शासन के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए मंगलवार के दिन नगर के सभी प्रमुख बाजार , जीटी रोड, हाथरस रोड , कासगंज रोड एवं अलीगढ़ रोड की दुकानों को बंद कराया जाए। शासनादेश के अनुरूप दुकान बंद न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए । इस आदेश का पालन सख्ती के साथ कराया जाए। ताकि नियमानुसार व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्यरत कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश मिल सके।
उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया है कि 7 दिन के अंदर उक्त प्रार्थना पत्र का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक करते हुए आख्या प्रस्तुत करें।