Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला कारागार का डीजे, डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण: कैदियों से पूछी परेशानी

जिला कारागार का डीजे, डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण: कैदियों से पूछी परेशानी

हाथरस। जनपद न्यायाधीश  मृदुला कुमार, जिलाजिलाधिकारी रमेश रंजन एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार अलीगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती शिव कुमारी व जेलर प्रमोद कुमार सिंह, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी एंव उप कारापाल उपस्थित थे। निरीक्षण के समय जनपद न्यायाधीश द्वारा जेलर प्रमोद कुमार सिंह से कारागार में निरूद्ध बन्दियों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तो जेलर द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्तमान में जनपद हाथरस से सम्बन्धित कुल 1150 बन्दी निरूद्ध हैं, जिनमें 1102 पुरूष तथा 40 महिलाएं व 18 से 21 वर्ष के 8 किशोर एवं एक महिला के साथ 1 बच्चा है।
जनपद न्यायाधीश द्वारा पुरूष बन्दी व महिला बन्दी से बातचीत की गई व उनकी समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु जेलर को आवश्यक निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय कारागार में निरूद्ध बंदियों से उनकी तारीख पेशी एवं भोजन के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तथा बन्दियों से आज के भोजन के बारे में पूछा गया। इसके अतिरिक्त बीमार निरूद्ध बन्दियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में एवं उनको दी जाने वाली दवाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली गयी। बन्दियों से उनकी तारीख पेशी के सम्बन्ध में जानकारी की तथा उनकी हिस्ट्री टिकटों को देखा गया, कुछ हिस्ट्री टिकटों पर अग्रिम तिथि अंकित नहीं थी। इस सम्बन्ध में कारागार जेलर को निर्देशित किया गया कि हिस्ट्री टिकटों पर अग्रिम तिथि अंकित करें। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चिकित्सालय, पाकशाला एवं बन्दियों की बैरकों का भी निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त महिला बैरक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय देखा गया कि जो बच्चा अपनी मॉ के साथ रह रहा है उनके खान-पान पर ध्यान दिये जाने हेतु जेलर को निर्देशित किया गया। वरिष्ठ चिकित्सक को बन्दियों एवं महिला बन्दियों तथा बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देश दिये गये।निरीक्षण के समय साफ-सफाई एवं खाने-पीने की व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो देखा कि कारागार में साफ-सफाई पर्याप्त अवस्था में नहीं पायी गयी। इस सम्बन्ध में जेलर जिला कारागार को निर्देशित किया गया कि कारागार में नियमित साफ-सफाई कराया जाना सुनिश्चित करें। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जेलर को कोरोना महामारी के चलते हुये सैनेटाईजर एवं मास्क की समुचित व्यवस्था रखने हेतु निर्देशित किया गया।निरीक्षण के समय जेलर अलीगढ़ को निर्देशित किया गया कि वह उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।