Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेसियों द्वारा एंकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग, प्रदर्शन

कांग्रेसियों द्वारा एंकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग, प्रदर्शन

हाथरस। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन द्वारा जिस प्रकार राहुल गांधी की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया उनके इस कृत्य के खिलाफ एफ आई आर कराने हेतु आज जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन पर कांग्रेसी एकत्रित हुए। जहां कोतवाली प्रभारी पुलिस बल सहित पहुंच गए जिला अध्यक्ष की पुलिस बल से तीखी नोकझोंक हुई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में यदि कोई व्यक्ति गलत करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग करना कौन सा कानून तोड़ता है। शांति के साथ अपना विरोध प्रकट करना कानून का उल्लंघन कैसे हो सकता है। काफी बहस के बाद जिला अध्यक्ष ने एफ आई आर की कॉपी कोतवाल को सौंपते हुये कहा कि यदि एफ आई आर दर्ज नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर प्रदर्शन करेगी और उसका संदेश कांग्रेसियों ने शहीद भगत सिंह पार्क पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि जिस प्रकार पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र वायनाड स्थित कार्यालय पर 1 जुलाई को एस एफ आई द्वारा कथित घटना के संदर्भ में राहुल द्वारा दिए गए वक्तव्य को गलत मंशा से जान बूझकर कन्हैया लाल हत्याकांड से जोड़कर जी न्यूज में रात्रि 9 बजे प्राइम टाइम डीएनए शो के प्रसारण में एंकर रोहित रंजन द्वारा दिखाया गया। जो भ्रामक एवं फर्जी है। जिसकी सत्यता को जाने बिना भाजपा के सांसद राज्यवर्धन राठौर एवं सांसद सुब्रत पाठक व अन्य विधायकों ने भी भ्रामक खबर फैलाई।
इस संवेदनशील हत्याकांड पर गैर जिम्मेदाराना बयान और भ्रामक खबर जो दो समुदायों के बीच कटुता और लोकतंत्र को प्रभावित करने वाला प्रसारण है इस फर्जी खबर को जानबूझकर ध्रुवीकरण करने की मंशा से प्रसारित किया गया था। जिसको लखनऊ सहित पूरे देश में देखा और सुना गया। इससे शांति को खतरा उत्पन्न हुआ है और कांग्रेस पार्टी एवं पार्टी के नेता राहुल गांधी की छवि को जानबूझकर धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले की निष्पक्ष विवेचना कर उक्त चैनल समूह एवं उसके एंकर रोहित रंजन के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जाए अन्यथा कांग्रेसी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे और जिसका जिम्मेदार शासन एवं प्रशासन होगा।
प्रदर्शन में जितेन्द्र गौतम एड., मथुरा प्रसाद, कुलदीप कुमार सिंह, जैनुद्दीन जैन एडवोकेट, मुन्ना लाल शर्मा, अविनाशचंद्र पचौरी, पं. ऋषि कुमार कौशिक, राधेश्याम अग्निहोत्री, कपिल नरूला, कुर्बान अली शहजादा, बीना गुप्ता एड., धीरेश दीक्षित, पं. संतोष शर्मा, चौधरी उदल सिंह, काजल चौधरी, सलमा बेगम, आदित्य शर्मा, सायरा बानो, अनुज शर्मा, देवेंद्र शर्मा पू पू बौहरे, संजय कप्तान आदि शामिल थे।