Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » थाना दिवस पर कोतवाल ने खोया आपा फरियादी के सवाल पूछने पर अभद्र भाषा का किया प्रयोग, वीडियो वायरल

थाना दिवस पर कोतवाल ने खोया आपा फरियादी के सवाल पूछने पर अभद्र भाषा का किया प्रयोग, वीडियो वायरल

लालगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।कहने को तो पुलिस को मित्र पुलिस की उपाधि दी जाती है लेकिन रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के थाना प्रभारी तो फरियादियों से सीधे मुंह बात ही नहीं करते हैं। अब ऐसे में हम कैसे कहें कि यह मित्र पुलिस का चेहरा है।बताते चलें कि बीते दिन लालगंज कोतवाली में आयोजित थाना दिवस कार्यक्रम में पुलिस के सामने बड़ी आशा और विश्वास के साथ फरियादी एकत्रित हुए। सभी एक-एक करके अपनी समस्या के समाधान हेतु साहब को अपनी बात कह रहे थे। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ की एक फरियादी सभी के बीच से खड़ा हुआ और लालगंज थाना प्रभारी से कुछ पूछना चाहा परंतु कोतवाल साहब के कंधे पर तीन स्टार होने की वजह से साहब वर्दी की हनक में आ गए और फरियादी पर रौब झाड़ते हुए सभी फरियादियों के सामने उस फरियादी से अभद्र भाषा गाली जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे डपटने लगे, जबकि वहां पर महिला आरक्षी रहित महिला फरियादी भी मौजूद थी। महिलाओं के सामने भी अभद्र टिप्पणी का प्रयोग करने में नहीं चूके थाना प्रभारी। सभा के बीच में उठने वाली आवाज को कोतवाल साहब इसी तरह दबा देते हैं जिससे कोई फरियादी या कोई आम आदमी अन्याय के खिलाफ आवाज ना उठा सके और हमेशा न्याय से वंचित रहे। इसके साथ ही वायरल वीडियो के साथ यह भी देखा गया है कि करीब 3 दिन बीत चुके हैं पुलिस द्वारा यही बयान सुनने को मिला है कि जांच की जा रही लेकिन ऐसे गंभीर मामलों में साहब पर जांच होने में देरी क्यों.?उपरोक्त के संबंध में क्षेत्राधिकारी लालगंज से जब बात करने की कोशिश की गई तो फोन मिलाने पर उनका फोन व्यस्त होने की वजह से फोन को काट दिया गया और संबंधित मामले में पुलिस विभाग से उपर्युक्त मामले में अब तक हुई कार्यवाही की जानकारी नहीं हो पाई।