Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध शहर में चलाया गया अभियान

सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध शहर में चलाया गया अभियान

100 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद, वसूला गया 25000 का जुर्माना

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।निकाय प्रशासन द्वारा शहर के कई भागों में दुकानों पर प्रतिबंधित प्लास्टिक को लेकर छापा मारा है । इस दौरान दुकानदार दुकान छोड़ कर भाग गए थे । एक गोदाम का ताला तोड़कर भारी मात्रा में प्लास्टिक बरामद किया गया है ।नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा और सीओ सिटी वंदना सिंह के नेतृत्व में प्रबंधित प्लास्टिक को लेकर नगर क्षेत्र में अभियान चलाया गया । दोनो अधिकारियों के साथ नगर पालिका परिषद के भी अधिकारी शामिल थे ।अधिकारियों की टीम ने घंटा घर और रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित दुकानों पर छापा मारा है । टीम ने एक बंद गोदाम का ताला तोड़कर तलाशी ली है । इस गोदाम से भारी मात्रा में प्लास्टिक के पॉलिथिन ,गिलास और अन्य सामग्री बरामद हुई है। सारा सामान नगर पालिका द्वारा जब्त किया गया है।

दुकानों को छोड़कर भागे लोग

प्रशासन ने जब छापा मारी शुरू की तो शहर की बाजार में भगदड़ मच गई । दुकानदार ने भारी पुलिस बल देखकर सहम गए और अपनी खुली दुकानों को छोड़कर भाग गए । जब अधिकारियों की टीम दुकानों पर पहुंची तो दुकानें तो खुली थी , किंतु दुकानदार गायब थे । इस बीच कुछ दुकानों से प्लास्टिक की पॉलिथिन बरामद की गई है । इस मौके पर ईओ नगर पालिका डा. शीष सिंह, सिओ सिटी वंदना सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।