Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अध्यापक द्वारा बच्चे को सरिया से पीटने के मामले में पीड़ित को थाने से भगाया, सीओ ने लिया संज्ञान

अध्यापक द्वारा बच्चे को सरिया से पीटने के मामले में पीड़ित को थाने से भगाया, सीओ ने लिया संज्ञान

महाराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बच्चों के विवाद में अध्यापक ने कक्षा पांच के छात्र को कमरा बंद करके लोहे की सरिया से पिटाई कर दी है । छात्र की मां ने रविवार को सीओ से मिलकर मामले की शिकायत की है ।मामला प्राथमिक विद्यालय महराजगंज का है । अध्यापक द्वारा बच्चे को सरिया से पीटने का मामला अब क्षेत्राधिकारी की चौखट पर पहुंचा है । नगर के रुद्र नगर निवासी महिला राजकुमारी ने बताया कि उसका पुत्र पवन कुमार प्राइमरी पाठशाला महराजगंज में कक्षा पांच का छात्र है । शनिवार को स्कूल में पवन से स्कूल में कुछ साथी बच्चों के बीच विवाद हुआ था । महिला का आरोप है कि उसके बाद स्कूल के अध्यापक विवेक कुमार ने महिला के बेटे को स्कूल के एक कमरे में बंद करके सरिया से पीटा है । जिससे उसको गंभीर चोटें आई है ।

स्कूल बंद होने के बाद जब छात्र घर पहुंचा तो उसने मां से पूरा मामला बताया । महिला का कहना है कि वह शिकायत लेकर महराजगंज कोतवाली में गई थी, जहां से उसको भगा दिया गया है। उसके बाद रविवार को महिला सीओ के पास मामले की शिकायत लेकर आई है । क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह ने एसएसआई संतोष यादव को क्षेत्राधिकारी कार्यालय बुलाकर गहनता से जांच कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है ।